#लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता स्थायी समिति की बैठक मे लिया गया निर्णय
मधेपुरा/बिहार : लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता स्थायी समिति की बैठक गुरूवार को प्रखंड कार्यालय स्थित जिले के पुरैनी प्रखंड प्रमुख वेश्म में समिति के अध्यक्ष सह पंसस जवाहर मेहता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शौचालय निर्माण की स्थिति और स्वच्छता पर विस्तृत चर्चा कर कई अहम निर्णय लिये गये।
बैठक में पंसस वंशगोपाल सुबोध कुमार ने मुद्दा उठाया की बरसात के मौसम में गांवो में जगह जगह गंदगी और जल जमाव वाले स्थान पर बिल्चिंग पाउडर का छिड़काव करवाने एवं सर्पदंश की दवा की उपलब्धि का सवाल उठाया
वहीं बैठक में स्थायी समिति के अध्यक्ष सह पंसस गणेशपुर जवाहर मेहता द्वारा शौचालय निर्माण हेतु दिये जा रहे लाभ से वंचित व्यक्तियो को लेकर मुद्दा उठाया जिसपर प्रखंड स्वच्छता कार्डिनेटर खुश्बु कुमारी ने कहा की जो योग्य लाभार्थी शौचालय निर्माण के लाभ से वंचित है वैसे लाभार्थी 30 सितम्बर तक प्रखंड स्वच्छता कार्यालय मे अपना आवेदन जमा कर सकते है।
मौके पर पंचायत सचिव सुमन सिंह , चिकित्सा पदाधिकारी विनय कृष्ण प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक अरूण कुमार सहित स्थायी समिति के सभी सदस्य मौजुद थे।