वैशाली : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

Sark International School
Spread the news

रिपोर्ट: मो0 नदीम रब्बानी, वैशाली

वैशाली/बिहार : बुधवार को जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के अध्यक्षता में समागार कक्ष में दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित हुयी ।

       बैठक में आये शांति समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि सेवादल का गठन प्रत्येक पूजा पंडाल पर हो, पूजा पंडाल पर पेय जल, शौचालय एवं बच्चों की बैठने की व्यवस्था की जाय । पूजा पंडाल के अध्यक्ष एवं सचिव की सूची सभी थानों में हो तथा सत्यापन करा लिया जाय । जनता दल यू० नगर अध्यक्ष, हाजीपुर द्वारा मुहर्रम के शांतिपूर्ण समापन की बधाई दी गई तथा उनके द्वारा सुझाव दिया गया कि पूजा पंडाल लाईसेंस के साथ ही हों । उनके द्वारा बताया गया कि सिविल ड्रेस में भी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हो । लालदेव कुशवाहा, सरपच के द्वारा बताया गया कि सभी पंडाल कमिटी के और से शपथ पत्र ली जाय जिसमें डी. जे . व अश्लील गानों को नहीं बजाया जाना शामिल हो ।

     शांति समिति में आये कुछ सदस्यों के द्वारा बताया गया कि शॉट सर्किट के मद्दे नज़र सभी पंडालों में विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत संचालन का सत्यापन करा लिया जाय तथा पडाल के नजदीक गंदगी न हों इसे सुनिश्चित करायी जाय । पंडाल के नजदीक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराय जाय । 

अजय कुशवाहा, नगर पार्षद के द्वारा बताया गया सुभाष चौक, राजेन्द्र चौक, गाँधी चौक एवं अन्य चौकों पर मेले के अवसर पर हो जाने वाली भीड को देखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाय ।

बैठक में नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक, जगुनाथ रेड्डी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर डी . जे . तथा अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध की बात दोहरायी । उन्होंने कहा की शांति समिति के द्वारा दी जानेवाली सेवा दल की सहायता पंडाल स्तर पर लेने का सूझाव बिल्कूल उचित है तथा इसे प्रयोग में लाना चाहिए । पंडाल स्तर पर रहें भॉलटीयर्स को पहचान पत्र तथा सी . सी . टी . वी . कैमरे ठीक से चले इसे सुनिश्चित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि सी . सी . टी . वी . कैमरे के साथ – साथ विडियो ग्राफी की व्यवस्था पूजा पंडाल आयोजको के द्वारा करायी जायेगी । जहाँ – जहाँ । जरूरत होगी वहाँ – वहाँ बैरिकेडिंग की जायेगी । बैरिकेडिग पर लाल झंडा एवं साइनेज भी होगा।             

रौशनी की व्यवस्था सभी चौक चौराहों पर की जायेगी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धारा 107 की कार्रवाई और तेज की जायेगी तथा सोशल मिडिया पर नजर रखी जायेगी । उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को भी व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर नजर रखने की सलाह दी । उन्होंन कहा यदि कहीं शराय की विक्की हो रही हो तो हमें सूचना दें हम शीघ्र कार्रवाई करेंगे ।

       बैठक की अध्यक्षता कर रही जिला पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि ये समाज के युवकों को सही दिशा देकर समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करें । मेले में पूजा पंडाल स्तर पर युवाओं को निगरानी समिति में रखें इससे उनमें उत्तर दायित्व की भावना के साथ – साथ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर अश्लील हरकतें करने पर अकुश लगेगा । जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिना लाईसेंस के पूजा पंडाल नहीं लगाये जायेंगें तथा लाईसेस में अंकित सभी शर्तो को सुनिश्चित करवाया जायेगा । सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि बिना लाईसेंस कोई भी पूजा पंडाल न हो और कोई भी पूजा पडाल बिना आदमी के कभी भी न रहे ।

उन्होंने बताया कि मोहर्रम के अवसर पर कुछ लोगों ने डी जे का उपयोग किया था उसे चिन्हित कर लिया गया है तथा उन पर कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि नियमों का उलंघन होगा तो कार्रवाई की जायेगी । विसर्जन में तयशुदा मार्गों एवं तयशुदा समय को सुनिश्चित कराया जायेगा । उन्होंने बताया कि शांति समिति के सदस्यों द्वारा जो भी सुझाव एवं समस्याएँ बताई गयी है उनपर कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने तथा इसका खंडन करने तथा मॉब लीचिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने का सुझाव दिया ।

      उक्त बैठक में अपर समहर्ता, जितेन्द्र कुमार साह, आई . ए . एस . प्रशिक्ष, अम्बिषा बैंस . जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी, मनोज कुमार, सहित प्रखड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, शाति समिति के सदस्य तथा जन प्रतिनिधि उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School