दरभंगा/बिहार : फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर नियुक्ति पाने वाली आंगनबाड़ी सेविका पर जिलाधिकारी से निर्देश आने के बाद सीडीपीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।
ज्ञात हो कि आंगनवाड़ी सेविका बहाली में अनियमितता को लेकर अलीनगर प्रखंड के अधलोआम पंचायत के वार्ड 9 आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-134 के नव चयनित सेविका पूनम कुमारी के विरुद्ध बहेड़ा थाना में प्राथमिकि दर्ज करने का आवेदन दिया है। सेविका पूनम कुमारी, पति हृदय नारायण यादव सेविका पद पर चयन के दौरान गलत प्रमाण-पत्र देकर नियुक्ति पत्र लिया था। इसको लेकर ग्रामीणों ने सीडीपीओ एवं सेविका के मिली-भगत से गलत जानकारी देकर नियुक्ति लिया। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में अलीनगर सीडीपीओ अंजू कुमारी ने इनके विरुद्ध बहेड़ा थाना में मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है।
ग्रामीणों ने इनके नियोजन के विरुद्ध जिला अधिकारी को आवेदन दिया था। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में एसडीओ बेनीपुर ने पूरे मामले की जांच की जांच के दौरान आरोप सत्य पाया गया। एसडीओ के पत्रांक-1142 दिनांक 24-08-19 के आलोक में जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को सेविका पर 24 घंटा के अंदर मामला दर्ज करने का आदेश दिया। इसी आलोक में उक्त कार्रवाई की गई है।
एसडीओ द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि नियोजन के दौरान चयनित सेविका द्वारा संस्कृत शिक्षा बोर्ड का अलग-अलग तीन अंक पत्र दिया गया। जिसमें तीनों में अलग-अलग अंग दशार्या गया है। तीनों अंक पत्र पर चयनित सेविका का हस्ताक्षर है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस फर्जी बाड़ा में सेविका एव उनके पति का भी संलिप्तता है। इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि सीडीपीओ द्वारा मामला दर्ज करने का आवेदन दिया गया है मामला दर्ज किया जाएगा।