दरभंगा : गॉंव से लेकर शहर तक युवाओं में बढ़ रहा नशा का प्रतिशत, नशापान करने से रोकने पर दो लोगों की पिटाई

logo
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला में ग्रामीण से लेकर शहर तक युवाओं में नशा का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। नशे की हालत में गांव में उत्पात करने को लेकर मना करने पर शरारती तत्वों द्वारा गांव में उत्पात करने से रोकने वाले दो युवकों को बुरी तरह मारकर घायल कर दिया। दोनों का इलाज डीएमसीएच में कराया जा रहा है।                    घायल युवक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के फेकला ओपी के छपरारघाट निवासी बच्चन सहनी के पुत्र विवेक कुमार सहनी, वहीं राम विलक्षण गिरी के पुत्र राजीव कुमार गिरी के रूप में पहचान की गई है। घायल राजीव कुमार गिरी को उपचार के बाद छोड़ दिया गया। वहीं विवेक कुमार सहनी का इलाज अभी चल रहा है। राजीव ने बताया कि पत्नी और भाभी के साथ-साथ में विवेक बैंक के कार्य से जा रहा था, जहां रास्ते में घेरकर डीह छपरार के जागेश्वर पासवान के पुत्र विद्या पासवान, प्रेम लाल पासवान के पुत्र रमन पासवान सहित अन्य 2 लोगों ने घेरकर बुरी तरह मारपीट की।

बताया जाता है कि कई दिनों से नशे की हालत में आरोपियों के द्वारा छपरारघाट गांव में हो-हल्ला एवं गाली-गलौज किया जा रहा था, जिसे मना करने पर वह लोग मारपीट को उतारू हो रहे थे। मंगलवार की रात हो हल्ला के बाद सभी अपने गांव चले गए। बुधवार की दोपहर आरोपियों ने घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया। राजीव कुमार गिरी ने बताया कि फेकला ओपी प्रभारी को फोन करने के बावजूद नशेड़ियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।


Spread the news