मधेपुरा : बिजली विभाग की लापरवाही के विरोध में एसएच 91 जामकर घंटों विरोध प्रदर्शन

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार :  बिजली विभाग की कुव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को प्रखंड के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित टिकुलिया सैंट्रल बैंक के सामने एसएच 91को  जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सड़क के दोनों किनारे बिजली के खम्भे में लगे तार बड़े वाहन की चपेट में आने से टूटकर निचे गिर गया, जिससे ना सिर्फ जान-माल को खतरा है बल्कि तीन दिन बिजली गुम है । और विभाग सबकुछ जानकार अनजान है। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के जेई अमरनाथ गुप्ता व कर्मी को बार बार मोबाइल से कॉल करता रहा लेकिन विभाग ने एक नही सुनी, जिस कारण मजबूर होकर  एसएच 91 को जामकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

सुबह करीब 8 बजे से  सड़क जाम रहने के कारण एसएच 91 पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। इस बीच रोड जाम की सूचना पाकर कुमारखंड थाना के एएसआई आदित्य शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने और रोड जाम समाप्त करने की काफी कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे ।

इस बीच रोड जाम की सूचना पाकर बीडीओ नवीन कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और रोड जाम कर रहे ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि बिजली का पोल यहां पर बार-बार टूट जाता है । जिससे बीच सड़क पर बिजली की तार झुक जाती है। जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती। इस बात की सूचना बिजली विभाग के जेई सहित वरीय पदाधिकारी को बार-बार दिए जाने के बावजूद इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा।

 लोगों की बातें सुनने के बाद तत्काल बीडीओ श्री सिन्हा ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारी और जेई अमरनाथ गुप्ता से मोबाइल पर बात कर आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तत्काल दोनों तरफ दो-दो  पोल गाड़ बिजली व्यवस्था चालू कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद विभाग द्वारा मिले आश्वासन के अनुसार ट्रांसफार्मर और लोहे का पुल गाड़ दिया जाएगा। बीडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों सड़क जाम को समाप्त कर दिया।

उधर मौके पर मौजूद बिजली मिस्त्री को पदाधिकारी ने तत्काल सड़क के दोनों किनारे 2-2 बिजली के पोल गाड़ने का निर्देश दिया। जिसके बाद बिजली कर्मी द्वारा पोल गाड़ना शुरू कर दिया गया।

मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव, मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार अमन, एएसआई आदित्य शर्मा, पंचायत समिति सदस्य मुमताज आलम, मृत्युंजय यादव, मिंटू आलम, मो इसराफिल, रोशन खातून, मो अजीम, मो आफताब, आलमगीर, सदरे आलम, पंकज कुमार, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Spread the news