बिहार :  महागठबंधन को ताकत देने का काम करेंगे पप्पू यादव-जाप

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

बिहार : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने  अपने वक्तव्य में कहा कि बिहार की जनता की भलाई तभी संभव है की बिहार के होने वाले उपचुनाव में जब राजद सीटों को लेकर अपने स्वार्थ की राजनीति को त्याग दें नहीं तो महागठबंधन को तोड़ने का सबसे बड़ा कलंक राजद नेतृत्व को लगेगा।

श्री तिवारी ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिहार की वर्तमान राजनीति में   महागठबंधन के बिखराव को  यदि कोई एक प्लेटफार्म पर लेकर नई संरचना बिहार के जनता के हितों को लेकर बनती है तो हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  पप्पू यादव महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं  और यह प्रयास उनका पहले भी रहा है।

श्री तिवारी ने कहा कि अब तक के बिहार के राजनीति में महागठबंधन के कुछ स्वार्थी नेताओं के कारण सबसे ज्यादा सीट लेने के बाद भी एक भी खाता नहीं खुला उसका कारण था अहंकार और यह अहंकार बिहार की राजनीति से उन नेताओं के अभी भी नहीं जा रहा जिसका खामियाजा फिर उठाना पड़ेगा और इसके लिए बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

रजनीश तिवारी ने कहा हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव सभी महागठबंधन के दलो को एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर हम ,रालोसपा, वीआईपी एवं अन्य को भी महत्व देते हुए आगे चलना होगा  तभी संभव है, तीसरे मोर्चा के रूप में काम करने से ही वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंका जा सकता है।


Spread the news