मधेपुरा : पोषण मेले में प्रदर्शनी लगाकर दी कुपोषण से बचाव की जानकारी

फोटो - पोषण मेला का उद्घाटन करते प्रमुख उपस्थित बीडीओ , सीओ व अन्य
Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : समेकित बाल विकास परियोजना विभाग के तत्वाधान में बुधवार को जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी बड़ी हाट परिसर में पोषण अभियान जनआंदोलन के तहत प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया।

जिसमें नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के तौर-तरीकों के बारे में व्यापक जानकारी दी गई।

 इस मौके पर बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुपोषण से लड़ाई में उपयोग की जाने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उन्हें पोषण तत्व देना जरूरी है।

उन्होंने गर्भवती माताओं एवं किशोरियों को भी पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता पर विशेष ख्याल रखने की नसीहत दी। इससे बाद प्रमुख ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए पोषण स्टॉल निरीक्षण किया और इसमें शामिल कर्मियों की प्रशंसा की।

वहीं अंचलाधिकारी सह सीडीपीओ रामावतार यादव ने कहा कि आम लोगों में नवजात बच्चों और धातृ महिलाओं के पोषण के प्रति जागरुकता हेतु मेला का आयोजन किया गया है।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी ने फिता काटकर किया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंसस जवाहर मेहता ने की जबकी मंच संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक अरूण कुमार ने किया।

मौके पर बीडीओ विरेन्द्र कुमार, जिप सदस्य प्रतिनिधि मनोज यादव, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की चिकित्सा पदाधिकारी शबनम प्रवीण, उपप्रमुख मोहम्मद गुलजार, मुखिया पवन केडिया, रजनीश कुमार उर्फ बब्लु , पंसस जवाहर मेहता, कमलकिशोर यादव, सरपंच उमेश सहनी, विनोद कांबली निषाद, प्रभाकर कुमार, पुष्परंजन कुमार , मोहम्मद सहादत, गौरव राय, रामप्रकाश सिंह उर्फ पमपम, मुन्ना ठाकुर, विवेक यादव, राधेश्याम दास, वरीय लिपिक विनय प्रसाद यादव, महिला पर्यवेक्षिका शांति देवी, कार्यपालक सहायक राजनंदन कुमार, वार्ड सदस्य नारायण चौधरी, मोहम्मद शहाबुद्दीन, अख्तर आलम, पवन यादव सहित कई अन्य मौजुद थे।


Spread the news
Sark International School