मधेपुरा /बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंचायत को पुरस्कृत करने को लेकर डीएसडीसी रवि प्रकाश के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया और पंचायत सेवक का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिप सदस्या रीना जायसवाल, बीपीएम आसमा खातून, डीएसडीसी रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया।
मौके पर उद्घाटन कर्ता जिप सदस्य रीना जयसवाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास में जीपीडीपी की भूमिका अहम है। प्रशिक्षण में बताए गए बातों को अपने पंचायतों में लागू करें ताकि पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांवों का विकास हो सके। प्रशिक्षण के दौरान बीपीएम आसमा खातून ने कहा कि विकास योजनाओं में अव्वल आने वाले पंचायतों के मुखिया को 3 तरह के पुरस्कार पंचायती राज विभाग केंद्र सरकार के द्वारा दिया जाएगा जिसमें पहला दीनदयाल पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, दूसरा नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार एवं जीपीडीपी पुरस्कार दिया जाएगा। उसके बाद कार्यशाला में विकास योजना के संधारण को लेकर जानकारी दी गई।
इस मौके पर जीपीडीपी के तहत संधारित होने वाले कार्यों को लेकर पंचायत स्तर पर आमसभा, मिशन अंत्योदय के 48 पैरामीटर के तहत सामाजिक सर्वेक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को ग्राम सभा में पारित कर उनके क्रियान्वयन को लेकर संबंधित लोगों को कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर पुर्व मुखिया अनिल जायसवाल, मुखिया शबनम देवी, मुखिया अब्दुल अहद, मुखिया प्रतिनिधि जय किशोर ठाकुर, मुखिया संजीव झा, सरपंच विपत पासवान सहित सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि गण एवं पंचायत सचिव मौजूद थे।