मधेपुरा : भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित छ: दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित छ: दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर कैंप फायर के दौरान स्काउट्स द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबी जेएस के प्रांगण में भारत स्काउट गाइड मधेपुरा के तत्वाधान में चल रहे 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह दीक्षा समारोह के अंतिम दिन का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया।

स्काउट मास्टर सोना कुमार रेणू ने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को आत्म अनुशासन, जीवन जीने की कला, सिद्धांत, चिन्ह, भलाई के कार्य करने की सीख और आपदा प्रबंधन सहित अन्य जानकारी प्रवेश सोपान, प्रथम एवं द्वितीय सोपान में एस बी जे एस, मध्य विद्यालय बालक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनियां टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ीया एवं एस आई एम के दर्जनों छात्र एवं छात्राओं ने स्काउट गाइडों ने भाग लिया। वही स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव के नेतृत्व में बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। शिविर के दौरान स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, मानव जीवन के कर्तव्य, बाढ़, आगजनी एवं भूकंप जैसे आपदाओं से बचने के उपाय बताये गये। इस दौरान समापन सह दीक्षा समारोह को संबोधित करते हुए एसबी जेएस के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि स्काउट गाइड छात्र जीवन की सार्थकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र राष्ट्रपति पुरस्कार तक प्राप्त कर सकते है।

प्रशिक्षक अमित कुमार ने कहा कि जीवन में शिक्षा का सर्वाधिक महत्व है और शिक्षा की उपयोगिता में स्काउट गाइड निखार लाता है। शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। साथ हीं “चल नय पढ़ई लय स्कूल गे बुधनी, खायो लय मिलतौ खिचरी, घी पापड़ आचार गे” गाकर बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया।

मौके पर छात्रों ने पर्यावरण से संबंधित झांकी भी निकाली। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रधान के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

इस दौरान शिक्षक अरुण कुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, हरिदेव कुमार, आशुतोष कुमार, शेखर सुमन, लोकेश चंद्र खां, खुशबू कुमारी, कुमारी प्रियंका, शाजिद अली, अजय कुमार अमन, विनोद पासवान, अमित कुमार सिंह, उमेश कुमार, नीलू कुमारी, महेंद्र शर्मा, अभिनंदन कुमार, कौशल कुमार, शुभम कुमारी, मनोज कुमार झा, सुधीर कुमार सुमन, हरिलाल सहित कई शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे।


Spread the news