मधेपुरा : विद्यालय में शराब पीकर पहुंचे गुरू जी, फीसली जुबान, खोया आपा, छात्रों ने भेजवा दिया जेल

Spread the news

पूर्व में टीचर ने भी कुछ ग्रामीणों के खिलाफ की थी शिकायत

ग्रामीणों का आरोप, स्कूल में चलती है शराब-मीट पार्टी

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत मंजौरा गांव के छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों ने सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर छात्राओं से अभद्रता का आरोप लगाया है। मामला अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल दुर्गा स्थान मंजौरा का है।

उक्त मामले को लेकर छात्रों ने बिहारीगंज थाने में शिकायत की है। वहीं शिक्षक ने भी पूर्व में कुछ ग्रामीणों के खिलाफ परेशान करने की शिकायत की थी। छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक की अभद्रता की वजह से कई छात्राएं स्कूल छोड़ चुकी हैं। उस पर स्कूल में शराब पीने और मीट खाने की पार्टी करने का भी आरोप लगाया गया है। छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल में हंगामा करने के बाद थाने में शिकायत लेकर पहुंचे।

आक्रोशित लोगों ने कहा कि शिक्षक बच्चों के साथ बार बार अभद्रता से पेश आते हैं। इतना ही नहीं रोजाना शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आते हैं। जिससे स्कूल के पठन-पाठन की स्थिति खराब हो चुकी है। गुरु शिष्य के रिश्ते को तारतार करने का प्रयास किया गया है। गाँव के लोग बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज करने लगे हैं।

इस दौरान लोगों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और मंजौरा बाजार के मुख्य मार्ग को कई घण्टों तक जाम रखा। वहीँ छात्र-छात्राओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए शिक्षक के निलंबन के मांग को लेकर अड़े रहे। अंत मे गुस्साए लोगों ने शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों तरफ से मिली शिकायतों की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं  ने आरोप लगाया है कि टीचर उसके साथ बदतमीजी करता है। उसे अश्लील बातें कहकर धमकी देता है। कई छात्र छात्राओं द्वारा विरोध करने पर स्कूल से भगा दिया जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक का व्यवहार सही नहीं है। वह शराब पीने का आदि है। रोजाना बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करता है। इसकी वजह से गांव की काफी लड़कियां स्कूल छोड़ चुकी हैं। मंगलवार को जब विद्यालय परीक्षा देने सभी छात्र छात्राएं पहुंचे तो प्रधानशिक्षक पहले से ही शराब की नशे में धुत था एक लड़के को बुलाकर झाड़ू लगाने के लिए कहा गया लड़का जब थोड़ा लेट से वहां पहुंचा तो उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया गया, विरोध करने पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया, वहीं शराब के नशे में धुत प्रधान शिक्षक ने छात्राओं के साथ भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्रता की जिससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने मन्जोरा मुख्य बाजार के मुख्य सड़क को पूर्णता जाम कर दिया।

जाम करते हुए छात्र-छात्राओं ने प्रधान शिक्षक के निलंबन की मांग शुरू कर दी वहीं आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। चेतावनी दी गई कि यदि यह प्रधान शिक्षक स्कूल में रहा तो सभी लड़कियां स्कूल छोड़ देंगी। गांव के लोगों ने कहा कि स्कूल से इस शिक्षक का चरित्र ठीक नहीं है। उन्हें जल्द विभाग के अधिकारी निलंबित करें। थानाध्यक्ष बिहारीगंज के आस्वाशन पर जाम समाप्त किया गया।

वहीं स्कूल के प्रधान शिक्षक अनिल राम ने छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि गांव के कुछ लोग उनसे बिना वजह से रंजिश रखते हैं। इसकी वजह से ये शिकायत कर रहे हैं। विद्यालय की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा जिसके खिलाफ उन्होंने विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी।

वहीं मामले में एसडीएम एसजेड हसन ने प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है। जबकि एसडीपीओ सीपी यादव ने कहा कि शराब की पुष्टि होने पर एवं अन्य आरोपों में प्रधानाध्यापक न्यायिक हिरासत में जेल भेजें जाएंगे।


Spread the news