औचक निरीक्षण से जिले में मचा हड़कम्प, मुख्य सचिव के निर्देश पर कराई गयी जांच में जिला का सच उजागर

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिला में अवस्थित विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, जन वितरण प्रणाली दुकानों, आँगनवाड़ी केन्द्रों, सात निश्चय योजनाओं आदि का जिला के वरीय अधिकारियों द्वारा औचक जाँच कराया गया।

अधिकृत रूप से दी गयी जानकारी के अनुसार जाँच टीम द्वारा हनुमाननगर, कुशेश्वरस्थान, बेनीपुर, सिंहवाड़ा, मनीगाछी, सदर दरभंगा, जाले, गौड़ाबौराम, बहेड़ी, बहादुरपुर, तारडीह प्रखण्डों में अवस्थित विद्यालयों में पठ्न-पाठन कार्य की जाँच किया गया। हनुमाननगर प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नयानगर में प्रधानाध्यापक सहित 05 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। मध्य विद्यालय, हिरनी (कन्या), कुशेश्वरस्थान में 07 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। इस विद्यालय में कोई कक्षा संचालित नहीं हो रहा था। मध्य विद्यालय, आधारपुर में 02:30 बजे अपराह्न में कोई कक्षा संचालित होते नहीं पाया गया। मध्य विद्यालय, रानीपुर, दरभंगा में 09 शिक्षक अनधिकृत तौर पर अनुपस्थित पाये गये। तारडीह प्रखण्ड के मदरसा फलाहुल मुस्लमीन इजरहट्टा में उपस्थिति पंजी में 68 छात्र के हाजरी बनी थी जबकि विद्यालय में वास्तविक रूप में मात्र 14 छात्र ही उपस्थित थे।

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा जाँच पदाधिकारी के रिपोर्ट के आलोक में अनुपस्थित शिक्षकों एवं विद्यालयों में व्याप्त अनियमितता के संबंध में प्रधानाचार्य के विरूद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने तथा अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन बंद करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा को निदेशित किया गया है। वहीं सरकार के मुख्य सचिव को किये गये कार्रवाई का प्रतिवेदन भेजा गया है। वहीं जाँच टीम के द्वारा कई पी.डी.एस. दुकानों की जाँच किया गया। कुशेश्वरस्थान के हिरणी पंचायत में अनुज्ञप्ति संख्या 15/16 पी.डी.एस. दुकान के भंडार के भौतिक सत्यापन में खाद्यान्न कम पाया गया। इसमें से दो पी.डी.एस. दुकानदारों के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने एवं बाकी का स्वयं जाँच कर कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी को निदेश दिया गया।

वहीं जाले प्रखण्ड के राढ़ी उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर 08 में नल जल एवं गली-नाली योजना का क्रियान्वयन संतोष जनक नहीं पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा इस पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी एवं अनुशासनिक कार्रवाई प्रक्रिया शुरू करने का निदेश दिया गया है। साथ ही सिंहवाड़ा प्रखण्ड के कलिगाँव पंचायत के पेंशनधारियों द्वारा पेंशन नहीं मिलने की शिकायतें की गई। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सिंहवाड़ा को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

जाँच टीम द्वारा सिंहवाड़ा एवं बेनीपुर प्रखण्ड में बिजली आपूर्त्ति की स्थिति की भी जाँच किया गया। सिंहवाड़ा के कलिगाँव पंचायत में अतिरिक्त ट्रॉसफोर्मर लगाने, ए.पी.एच.सी. में बिजली का कनेक्शन देने एवं उ.मध्य. विद्यालय, रढ़ियाम बेनीपुर के प्रांगण में 11 हजार बोल्ट के कंडक्शन लाइन को हटाने की जरूरत बताया गया है। जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल, दरभंगा को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया है।


Spread the news