दरभंगा/बिहार : सीपीआई कार्यालय में कई छात्र संगठनों के द्वारा संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई थी।
इस सम्मेलन को छात्र संगठन आइसा के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना, एसएफआई जिला सचिव नीरज कुमार, एआईडीएसओ जिला सचिव ललित झा, छात्र राजद के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, एआईएसएफ अध्यक्ष शशिरंजन, आइसा जिला सचिव विशाल मांझी, एमएसयू के विश्वविद्यालय सचिव जयप्रकाश झा, छात्र राजद के मनीष यादव आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव 2019-2020 की अधिसूचना लिंगदोह कमिटी को नजरअंदाज कर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन एक विशेष छात्र संगठन को मदद करने के उद्देश्य से त्योहारों के समय में छात्रसंघ चुनाव करवा रही है। महाविद्यालय पूरे दशहरा, छठ, दीपावली सहित अन्य पर्वों के दौरान बंद रहेंगे। बंद के दौरान छात्र महाविधालय से बाहर रहेंगें। उसके तुरंत बाद छात्र चुनाव की पर्चा कैसे दाखिल करेंगें? लिंगदोह कमेटी चुनाव की सभी प्रक्रिया 15 दिनों के अंदर समाप्त करने की सिफारिश करती है तो विश्वविद्यालय डेढ़ महीने में अपनी चुनावी प्रक्रिया समाप्त करने की योजना बना रही है। यह अधिसूचना छात्र हित में नहीं है। इस सूचना को देखने से यही प्रतीत होता है कि इस बार भी विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा आम छात्र-छात्राओं को चुनाव से वंचित रखने की साजिश रचि जा रही है।
इसको लेकर पूर्व में भी वामपंथी छात्र संगठन और एमएसयू के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति को आवेदन दिया गया है। लेकिन उस पर विश्वविद्यालय कोई कार्रवाई नहीं की। छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को किस तरह छात्र संघ चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इस पर भी ध्यान देने की जरूरत थी और छात्र संघ चुनाव के जागरूकता के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर वर्कशॉप आयोजन करने की भी जरूरत थी। वही चुनाव हेतु बनाए गए कमिटी में सभी मान्यता प्राप्त छात्र संगठनों के प्रतिनिधि को भी रखना चाहिए था जो विश्वविद्यालय नहीं कर रही है।
इन तमाम बातों को देखते हुए संयुक्त छात्र संगठन के नेताओं ने यह निर्णय लिया कि 26 सितंबर को छात्र संघ चुनाव की तिथि में बदलाव और पर्व के बाद लोकतांत्रिक तरीके से छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांगों को लेकर हजारों की संख्या में छात्रों को गोलबंद कर जुझारू आंदोलन करेंगी। मौके पर एआईएसएफ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य किशोर कुमार, छात्र नेता मोहम्मद मोबीन, धीरज कुमार, अमन कुमार, सुमन कुमार, शिवम कुमार सिंह, शंकर कुमार यादव सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।