दरभंगा : रीमोट सेनसिंग डीजीटल अनेलाइसिस बच्चो के कैरियर के लिए वरदान -डॉ0 मो0 रहमतुल्ला

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज कुँवर सिंह महाविद्यालय में रीमोट सेनसिंग जी0 पी0 एस पर कार्यशाला का आयोजन कुँवर सिंह महाविद्यालय के सभागार में भुगोल विभाग कुँवर सिंह महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर भुगोल विभाग ल0 ना0 मिथिला, विश्ववविद्यालय एस0 आर0 एम0 इंस्टीटयूट ऑफ रिमोट सेनसिंग एण्ड जी आई एस के संयुक्त तत्वाधान में रिमोट सेनसिंग और जी0 आई एस पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ0 मो0 रहमतुल्लाह ने की।           कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए डॉ0 मो0 रहतुल्लाह ने कहा की छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक, कर्मचारियों के लिए रिमोट सेनसिंग एवं जी0 आई0 एस पर वर्कशप उपयोगी होगा। वैषिक सूचना के लिए जी0 आई0 एस0 और जी0 पी0 एस0 का अध्ययन आवश्यक है। अब सरकार के लिए यह अति आवश्यक हो गया है।

डॉ0 अनुरंजन और डॉ0 गौरव सिक्का ने वर्कषॉप पर विषय प्रवेश पर प्रकाश डालते हुए जी0 आई0 एस0 और जी0 पी0 एस सिस्टम पर कहा। एस0 आर0 एम0 इंस्टीटयूट ऑफ रिमोट सेनसिंग एण्ड जी0 आई0 एस0 के निदेषक दीपांकर ने रिमोट सेनसिंग, जी0 आई0 एस0, डिजीटल कार्टेग्राफी, क्यू जी0 आई0 एस, डीजीटल  इंमेज प्रोसेसिंग, स्पाटियल एनालासिस, जीमो स्पाटियल प्रोग्रामिंग विस्तार से जीवन उपयोगी वातो को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की महत्ता पर एन0 एस0 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 अशोक कुमार सिंह ने कहा वैश्विक सूचना के लिए छात्र/छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण लेना चाहिए। आज के दैनिक जीवन में विषेश महत्व हो गया है।

विभागाध्यक्ष डॉ0 रष्मि शिखा ने धन्यावाद ज्ञापन करते हुए आभार  प्रकट किया कि जीवन उपयोगी कार्यक्रम में अधिक संख्या में छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ0 अनिल कुमार सिंह, डॉ0 रामाऑतार प्रसाद, डॉ0 शारदानन्द चौधरी, डॉ0 मंजू सिंह, डॉ0 शंभ्भवी, डॉ0 राजेष कुमार चौधरी, महाविद्यालय के प्रधानलिपिक डॉ0 हर्षवर्ठ्ठन सिंह, आदि ने भाग लिया।


Spread the news
Sark International School