किशनगंज/बिहार : हमें दिन भर में चार लीटर पानी पीना है, अगर हमें कोई सात लीटर पानी पिला दे तो परिणाम क्या होगा? आप देश के कर्णधार हैं आप शिक्षित होने के लिए पढ़ाई कर रहें हैं । इसलिए जरुरत के मुताविक मोबाईल और किसी शिक्षा से जुड़े एप का इस्तेमाल बचे समय में करें।
उक्त बातें यहाँ दसवीं कक्षा के छात्रों को विज्ञान पढ़ाते, रसल हाई स्कूल में बहादुरगंज के थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने कही । बहादुरगंज थानाध्यक्ष पुलिस सेवा में आने से पूर्व शिक्षक हीं थे जो पुनः आज यहाँ वर्दी वाले शिक्षक की भूमिका में दिख गये ।
अपने कठिन कर्तव्यों का निर्वहन करने के बाद बचे समय में ये क्षेत्रों के प्राथमिक, मध्य विद्यालयों में भी बच्चों को शिक्षा देते हुए लोगों की चर्चाओं में आ गये हैं। चौक चौराहे भी आजकल इनकी चर्चाओं से पटे हैं । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ये प्राईमरी स्कूल के छात्र छात्राओं को पढ़ने एवं स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते देखे गये । जिसको लेकर दहगांव के गोबर्धन प्रसाद, बहादुरगंज के इफ्तेखार आलम, जुरेल के नाजीम एवं अन्य लोग भी इसकी जानकारियां दी । 2009 बैच के युवा एस आई सुमन कुमार 05 दिसंबर 2019 को बहादुरगंज थाना में अपना योगदान दिया।
18 सर्किल के इस बड़े थाना में आने से पूर्व ये मधेपुरा जिले के चौसा थाना में, जो नौगछिया, पूर्णियां, कटिहार और कई थानाक्षेत्रों की सीमाओं से सटा है, वहां पदस्थापित थे । जहाँ के दियरा में आतंक का पर्याय बने कई खूंखारों से दो दो हाथ कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाकर छोड़ा ।
वहीं किशनगंज जिला में योगदान के बाद साईबर सेल के प्रभार में दो माह तक रहे । जहाँ से पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर विशेष दस्ते में पूर्व थानाध्यक्ष आफताब अहमद के नेतृत्व में जूट व्यवसाई डकैती कांड के कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी गंगा पार साहेबगंज के इलाके से की । नकली शराब बनाने के फेक्ट्री का उद्भेदन करते हुए नेस्तनाबूद करने में भी इनकी अहम् भूमिका रही । कहना लाजमी होगा कि तेजतरर्रार थानाध्यक्ष के रुप में यहां योगदान करते हीं, इन्होने एस पी से अनुमति लेकर अपराध नियंत्रण, विधि -व्यवस्था, आपसी सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण हेतु पूरे क्षेत्र को पहली बार सेक्टरों में विभाजित कर एक एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की तथा इनके साथ जनप्रतिनिधियों को जोड़कर चौकीदारों/दफादारों को भी इसकी जिम्मेदारियां सोंप, कमान अपने हाथों में ली ।
फलतः अथक परिश्रम और लगन ने रंग दिखाना शुरु किया, जहाँ बहादुरगंज थाना ने एक नया और अनूठा रुप अख्तियार कर लिया है । जहाँ किसी भी आपात स्थितियों से निपटने, प्राकृतिक आपदाओं में पुलिस सहयोग, मोवलिंचिंग की संभावित घटनाओं के लिए सकारात्मक जन सहयोग का विश्वसनीय माहौल को मजबूत करने में थानाध्यक्ष की अहम भूमिका बताई जा रही है खासकर पर्व त्योहारों पर इनकी चौकसी और सामप्रदायिक सौहार्द बनाने में इनकी भूमिका यहाँ लोगों के सर चढ़कर बोलता है ।