मधेपुरा : रास बिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में ग्रामीण कबड्डी लीग का भव्य उद्घाटन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के रास बिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में रविवार की देर शाम ग्रामीण कबड्डी लीग का भव्य उद्घाटन कियाा गया।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डा अशोक कुमार, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय क्रीडा उपसचिव डा शंकर मिश्रा, जिला प्रशिक्षण संगठन आयुक्त जय कृष्ण यादव, डा सच्चिदानंद यादव, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, वार्ड पार्षद रेखा यादव, प्राचार्य डा सुरेश कुमार भूषण, बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के निदेशक मानव कुमार सिंह, सार्क इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक अबू जफर, जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि जिला कबड्डी संघ हमेशा नई ऊर्जा के साथ कबड्डी प्रतियोगिता कराने में आगे रहते हैं। लगन और मेहनत का यह नतीजा है. डा अशोक यादव ने कहा कि कबड्डी संघ केे द्वारा ऐसे प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों के बीच छिपी प्रतिभा को निखारना काबिले तारीफ है। विश्वविद्यालय की डाक विभाग के उप सचिव डा शंकर मिश्रा ने कहा कि मधेपुरा जिला खेल के क्षेत्र में पूरे बिहार में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया. संचालन कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार ने किया।

मौके पर खेल शिक्षक अभिमन्यु कुमार, अविनाश कुमार मौजूद थे. निर्णायक की भूमिका में जिला कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार, नीरज कुमार, गौरी कुमार, सुमित कुमार ने किया. मौके पर ग्रामीण कबड्डी लीग के प्रबंधक कुलदीप शर्मा, प्रतियोगिता प्रभारी अजीत चौधरी मौजूद थे। जिसके बाद कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। जिसमें दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल और सार्क इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बीच मैच की शुरुआत हुई।

उद्घाटन मैच में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल ने 32 अंक प्राप्त किया। जबकि सार्क इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेे 18 अंक प्राप्त किया।


Spread the news
Sark International School