BNMU कैंपस: स्नातकोत्तर एवं बीएड की परीक्षा कल से, प्रति कुलपति ने परीक्षा भवन का लिया जायजा

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने रविवार को नार्थ कैम्पस के परीक्षा भवन और अन्य भवनों का निरीक्षण किया। यहां सोमवार को स्नातकोत्तर एवं बीएड की परीक्षाएं होगी।

इस दौरान उन्होंने केंद्राधीक्षक डा कैलाश प्रसाद यादव को सभी तैयारी पूरी करने के निदेश दिए। परीक्षार्थियों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए दो संयुक्त केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिसमें राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डा एचएलएस जौहरी एवं रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद के नाम शामिल है।

 प्रति कुलपति ने बताया कि स्नातकोत्तर की सभी परीक्षाएं प्रथम पालि में पूर्वाह्न 10 बजे से और द्वितीय पालि में दो बजे से होगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय छात्र – छात्रओं की सुविधा के लिए लिया गया है। प्रथम पालि में लगभग 875 और द्वितीय पालि में लगभग 700 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई  

बीएड की परीक्षा परीक्षा भवन के हाॅल नंबर जी-1, जी-2 एवं जी-3 होगी। स्नातकोत्तर की परीक्षाएं सोमवार को विज्ञान भवन एवं सामाजिक विज्ञान भवन में होगी। विज्ञान भवन में सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी के विषयों की और सामाजिक विज्ञान भवन में विज्ञान संकाय के विषयों की परीक्षा होगी।  स्नातकोत्तर के सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से परीक्षा ड्यूटी में भाग लेना है।

इसके अलावा टीपी काॅलेज एवं पार्वती साइंस काॅलेज के बीएड विभाग के शिक्षकों को भी परीक्षा ड्यूटी दी गई है। प्रति कुलपति ने सभी शिक्षकों को यह निदेशित किया है कि कि वे पूर्वाह्न 9 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुंचें. परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों पर परीक्षा अधिनियम 1981 की उपधारा 9 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर केन्द्राधीक्षक डा कैलाश प्रसाद, भूगोल विभाग के शिक्षक डा गणेश प्रसाद, सीनेटर डा नरेश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर, काउंसिल मेम्बर दिलीप कुमार दिल, शैलेन्द्र यादव, रामनरेश भारती आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School