मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तूल्गा पहुँचे नालंदा, विश्वविद्यालय के खंडहर का किया अवलोकन

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के खंडहर का अवलोकन करने के लिए मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा अपने भारत भ्रमण के दौरान नालंदा पहुंचे और उन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का भ्रमण किया और बारीकी से पूरे नालंदा विश्वविद्यालय का अवलोकन किया।

वर्ल्ड हेरिटेज साइट प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को देखकर मंगोलिया के राष्ट्रपति काफी खुश हुए। उन्होंनेे कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज हम नालंदा जो विश्व गुरु रहा है आज हमारे पैर इस धरती पर पड़े। यहां करीब 1 घंटे तक भृमण कर एक- एक चीज को बारीकी से जाना और पुछ कर समझा ।

इस अवसर पर मंगोलिया में भारत के राजदूत एन के सिंह बिहार सरकार में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

मालूम हो कि भारत और मंगोलिया का संबंध काफी पुराना है, 2500 से अधिक वर्षों से भारत और मंगोलिया के बीच आपसी संबंध कायम है। मंगोलिया के राष्ट्रपति बौद्ध धर्म को मानने वाले हैं और यही वजह है कि वे भारत भ्रमण के दौरान भगवान बुद्ध के स्थलों का देखने पहुँचे। इसके पूर्व बोधगया में महाबोधि मंदिर मंगोलिया मंदिर का भ्रमण किया।


Spread the news
Sark International School