दरभंगा/बिहार : आज दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिहार के राज्यपाल फागु चौहान से मिलकर मिथिला के पारंपरा अनुसार पाग, मखाना के माला और चादर से सम्मानित किया। उसके उपरांत सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र दरभंगा के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और विभिन्न मांग को रखा।
श्री ठाकुर ने राज्यपाल से दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने, अपने विधायक काल में बेनीपुर विधानसभा के घोंघिया के महारानी पोखर पर सरकारी डिग्री कॉलेज में जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू करने और दरभंगा स्थित दोनों विश्वविद्यालय के जमीन को सीमांकन कराने की मांग किया। वहीं दरभंगा स्थित पुअर होम के नेत्रहीनों बच्चों के लिए नए आवासीय भवन बनाने की मांग किये और पुअर होम से सम्बन्धित कई समस्याओं को रखा।