मधेपुरा : कुमारखंड में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखण्ड थाना के भतनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर सुंदर पंचायत के पथराहा गांव में सड़क अतिक्रमित  भूमि को मुक्त कराने हेतु स्थानीय सत्यभामा देवी ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा के न्यायालय में परिवाद दायर कराया था। इस आलोक में कुमारखण्ड सीओ ने अमीन द्वारा मापी कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस कर खाली करने का  निर्देश दिया गया। 

शुक्रवार को एसडीओ के निर्देश पर दंडाधिकारी सह सीओ जयप्रकाश राय के नेतृत्व में कुमारखंड पुलिस, भतनी ओपी पुलिस के साथ सड़क को अतिक्रमणकारियों से सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

मालुम हो कि सीओ द्वारा अतिक्रमित जमीन की मापी सरकारी अंचल अमीन से करवाई गई और मामला सही पाया गया। जिसके बाद अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का फैसला सुनाया गया। जिसके बाद डीएम और एसडीओ के निर्देश पर शुक्रवार को जिला से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय, राजस्व कर्मचारी हेम कुमार झा और ओपी पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंचकर अतिक्रमण किए हुए  सड़क की जमीन पर से छ: लोगों के घर को हटवाया गया तथा सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

 इन लोगों पर आरोप था कि यह सभी सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर अपना घर बना लिए थे जिसके कारण आसपास के अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता था। ग्रामीणों के सहयोग से अतिक्रमणकारी सेे सड़क को मुक्त  कराया गया।


Spread the news