दरभंगा : हायाघाट से होरल पट्टी तक जर्जर सरक का हो शीघ्र निर्माण-भाकपा माले

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : हायाघाट प्रखंड को बाढ़ प्रभावित प्रखंड और सूखाग्रस्त घोषित करने, वंचित बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत देने, सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने, वर्षो से बसे गरीबो को वासगीत पर्चा देने सहित अन्य मांगों को लेकर आज से प्रखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया। अनशन नगीना देवी, मंटू देवी ने शुरू किया।

अनशन स्थल पर सभा को सबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि नीतीश – मोदी सरकार ने मजदूर किसान के साथ विश्वास घात किया है। सूखा प्रभावित घोषणा करने में भी मजाक किया है। आजादी के वाद पहली बार रिजर्व बैंक से रिजर्व रु मोदी सरकार ने निकाला है। नफरत फैला कर समाज को कमजोर करने में लगी है और कॉरपोरेट को लूटने की खुली छूट दे रखा है। गाँव के गरीबो को वास भूमि – वास गीत पर्चा देने के कानून रहने के बाबजूद दबंगो – सामंतो के दबाब में आवेदन करने के बाबजूद अंचलाधिकारी आनाकानी करते है और उल्टे गरीबो को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने की कारवाई करते है इसका प्रतिरोध हो रहा है। हायाघाट प्रखंड प्रभारी जंगी यादव ने घोषणा किया कि हमारी लड़ाई कानून सम्मत है। जब तक अंचलाधिकारी पूरा नहीं करेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रखंड के जर्जर सरक को स्थानीय विधायक अपने कोष से बनाए नही तो बाध्य होकर फैसला क्षेत्र में प्रवेश में रोक लगाने पर।

प्रखंड सचिव विश्वनाथ पासवान ने बताया कि दो कार्यकर्ता नगीना देवी और मंटू देवी ने अनशन शुरू कर दिया है। मांग पूरा होने तक धरना जारी रहेगा।

धरना में संतोष यादव, राम विलाश मंडल, राम चन्द्र दास , राम उद्गार यादव, अली मोहम्मद, फूलो देवी सहित सैकड़ो लोग शामिल है।


Spread the news