मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पोलिथीन एवं गुटखा पर सख्ती से पाबंदी लागू होने के बावजूद ब्रिकी होने पर बुधवार को नगर क्षेत्र के कई दुकानों में छापेमारी की गयी। छापेमारी दल में वरीय उपसमर्हा अजमल खुर्शीद, श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार, बीडीओ ललन कुमार चौधरी, नगर पंचायत के टैक्स दरोगा गणेश यादव पुलिस बल के साथ शामिल थे।
इस दौरान नगर प्रशासन द्वारा कई दुकानों में छापेमारी की गई। जिसमें बताया गया कि कुल छ: दुकानदारों से पोलीथिन उपयोग करने के आरोप में 12 हजार पांच सौ रूपया जुर्माना वसूल किया गया।
वहीँ छापेमारी की जानकारी मिलते ही पोलिथीन प्रयोग एवं गुटखा व्यवसाइयों में हडकंप मच गया। वही वरीय उपसमर्हा अजमल खुर्शीद एवं श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार ने दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पोलिथीन उपयोग करने वाले पर जुर्माना वसूलने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बाजार के दर्जनों दुकानों में छापेमारी की गयी। जिसमें छ: दुकानदारों को पोलिथीन उपयोग करते पकड़ा गया। जिसमें इन दुकानदारों से कुल 12 हजार पांच सौ रूपया वसूल किया गया हैं।
बता दे कि सरकार द्वारा पोलिथीन एवं गुटखा पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के बावजूद बाजार में दुकानदारो द्वारा घड़ल्ले से गुटखा की बिक्री एवं पोलिथीन उपयोग में लाया जा रहा हैं। पोलिथीन खासकर किराना, सब्जी एवं मिठाई दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा हैं। जबकि कई बार स्थानीय प्रशासन के द्वारा छापामारी कर कई दुकानों से जुर्माना वसूलते हुए मना किया गया हैं।