मधेपुरा : राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में गोष्ठी का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा फास्ट फूड एवं मोटापा से हानि विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता एवं उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा अशोक कुमार के द्वारा की गई।

प्राचार्य डा अशोक कुमार ने कहा की फास्ट फूड आज बड़े बड़े शहरों से चल कर छोटे-छोटे शहरों यथा कोसी जैसे इलाकों में भी बड़ी तेजी से फैल रही है। जिसके कारण हमारे जीवन में कुपोषण बड़ी तेजी से पनप रही है। खासकर बच्चों में जो राष्ट्र निर्माता है, इस प्रकार हम कह सकते हैं कुपोषण राष्ट्र के लिए एक कलंक है। ठीक इसी प्रकार मोटापा भी हमारे लिए कलंक है, क्योंकि मोटापा कई बीमारियों को आमंत्रित कर हमें रोग ग्रस्त बनाता है। आज के समय में भोजन को संतुलित करना आवश्यक हो गया है। एक और बच्चों को संतुलित आहार देना है, तो वहीं दूसरी ओर युवा एवं वृद्ध को संतुलित एवं पौष्टिक भोजन के साथ साथ प्रतिदिन टहलना, व्यायाम करना अथवा शारीरिक श्रम करना ताकि शरीर स्वस्थ, जिससे मन और बुद्धि दोनों सही रह सके। वर्तमान समय में भारत सरकार ने इस अभियान को चला कर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है। अगर इस अभियान को हम चलाकर भारत के कोने कोने में आम जन को जागृत कर लेते हैं, तो आधे से अधिक रोग स्वतः खत्म हो जाएगी तथा आने वाले दिनों में आज के जो बच्चे हैं, जो हमारे कल के युवा हैं, स्वस्थ रह पाएंगे। अभी से हमारे नन्हे नन्हे बच्चे कुपोषण से मुक्त हो जाएंगे। आने वाला कल भारत के लिए एक बेहतरीन शुभ होगा, जो भारत का परचम लहराएगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी बिजेंद्र मेहता, आरती झा, नीरज कुमार मंडल, मनोज झा, गौतम कुमार, रंजन कुमार, किरण, रंजू, मनोज भटनागर, विवेकानंद कुमार, अभय कुमार, मोनिका, सोनी, कृष्णा आदि ने अपना अपना विचार व्यक्त किया. वही मनोज कुमार झा एवं  रंजू ने राष्ट्रीय गीत गाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को मुग्ध कर दिया।


Spread the news
Sark International School