मधेपुरा : विशेश्वरैया के जन्मदिवस को लेकर अभियंता दिवस एवं जयंती समारोह का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय में विशेश्वरैया के जन्मदिवस को लेकर अभियंता दिवस एवं जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता इं शैलेंद्र मंडल सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा विशेश्वरैया के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं अतिथियों को संबोधित हुए आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता इं शैलेंद्र मंडल ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता में से एक भारत रत्न विशेश्वरैया जी भी हैं। उनके जन्म दिवस के मौके पर 15 सितंबर को भारत में अभियंता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया। कोसी बराज की संरचना भी उन्हीं के द्वारा की गई थी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी भूमिका अहम रही। उन्हें आधुनिक भारत का विश्कर्मा भी कहा जा सकता है।

मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता इं अरविंद कुमार, इं भ्रमर कुमार सिंह, इं असीम कुमार, कन्या अभियंता इं मो वजीन अकबरी, जटा शंकर प्रसाद, नरेश कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार, रवि रंजन, शिव शंकर, ध्रुव कुमार महतो, तकनीकी सलाहकार इंज महेश प्रसाद गुप्ता, नंदन कुमार, सांसद आदर्श पंचायत बालम गढ़िया के मुखिया सह जन अधिकार युवा परिषद के जिला युवा अध्यक्ष डा अनिल अनल, संवेदक मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School