मधेपुरा : राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों का हुआ निष्पादन

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शनिवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ।

आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत मे बैंकिंग, बीमा, राजस्व वाद, पेंशन, मोटरयान दुर्घटना, विद्युत वाद, टेलीफोन वाद, मजदूरी से संबंधित 281 मामले का निष्पादन किया गया। निष्पादन के तहत मामले में 24 लाख 38 हजार 582 रुपये की वसूली की गयी।

अपर मुख्य न्यायाधीश देव आनंद मिश्र, एसडीएम एसजेड हसन ने राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में दो बेंच के माध्यम से विभिन्न मामलो का निष्पादन किया गया। इस दौरान एसडीएम कोर्ट के धारा 144 मे 19,धारा 144 मे 2,धारा 107 मे 237 जबकि एलआरडीसी कोर्ट के 23 मामले का निष्पादन किया गया। अपर सत्र न्यायाधीश देवानंद मिश्र, एसडीजेएम विकास झा, मुंसिफ शिव कुमार एवं जेएम अभिमन्यु कुमार सहित पैनल अधिवक्ताओं ने सहयोग किया।

अपर सत्र न्यायाधीश देवानंद मिश्र ने बताया कि लोक अदालत में आपसी समझौता के तहत वादों का निष्पादन किया जाता है, जिसकी अपील नहीं की जा सकती है। लोक अदालत में काफी संख्या में बैंक के ऋणी सेटलमेंट के लिए पहुंचे थे। अपर सत्र न्यायाधीश देवानंद मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में लोक अदालत से आम लोगों को बहुत राहत मिल रही है। वर्षों तक चलने वाले विवादों का निपटारा चंद मिनटों में लोक अदालत के माध्यम से संभव है। इसके माध्यम से निष्पादित मामले में दोनों पक्षों की जीत होती है। लोक अदालत में मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर दो न्यायिक बेंच का गठन किया गया था।

इस मौके पर एसडीओ एस जेड हसन, एसबीआई उदाकिसुनगंज के शाखा प्रबंधक एसबीआई बिसनपुर अरार के शाखा प्रबंधक बिजय चौधरी, ग्रामीण बैंक ग्वालपाड़ा के ऑफिसर पी के पत्रलेख,ग्रामीण बैंक खारा के प्रबंधक नीरज कुमार, बिजली एसडीओ दिब्य प्रकाश, टेलीफोन एसडीओ विश्वजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School