प्रिंस कुमार मिठ्ठू संवाददाता उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय अस्पताल प्रशिक्षण केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं का छह दिवसीय आवासीय मॉड्यूल 5, 6 और 7 का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर,चौसा एवं ग्वालपाड़ा प्रखंड के साथ साथ पुरैनी के भी दो सहित कुल 32 आशा कार्यकर्ता को 3 बैच में प्रशिक्षण दिया गया।
छह दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग दे रहे ट्रेनर महेश्वरी प्रसाद यादव, मिथलेश कुमार एवं अंजना गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन आशा के मूल्य भूमिका, कौशल और कार्य, दूसरे दिन अधिकारों का अर्थ समझना एवं स्वास्थ्य प्रणाली की संरचना की गुणवत्ता पर चर्चा, नेतृत्व का अर्थ, कौशल एवं जांच परीक्षा, तीसरे दिन संचार कौशल एवं समुदाय में महिलाओं से बातचीत की जानकारी दी गयी। निश्चय किट का प्रयोग एवं एलएमपी, पांचवां दिन प्रसव के दौरान आपात स्थिति, छठा दिन लिखित संचार, समुदाय को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करना।
साथ ही इस प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों तथा उन्हें ठीक से करने के कौशल सिखाए गए। गर्भावस्था के दौरान माताओं की देखभाल, संस्थागत प्रसव करवाने, गर्भावस्था में खतरे के लक्षणों की पहचान करने, नवजात शिशुओं व जच्चा की घर पर देखभाल, शिशुओं का वजन मापना, कम वजन के शिशुओं की विशेष देखभाल, कुपोषित बच्चों की देखभाल, गावों में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन करना तथा ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठकों में स्वास्थ्य एवम स्वच्छता के लिए योजनाएं बनाना आदि विषयों पर जानकारी दी गई।