⇒सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में उतरे स्थानीय व्यवसायी
⇒मनमाने बट्टी वसूलने पर उग्र हुए मंजौरा बाजार के व्यवसायी
⇒सैंट्रल बैंक की शाखा में काम कराया ठप
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मंजौरा बाजार के स्थानीय व्यवसाईयों ने शुक्रवार को बंद रखकर आक्रोश जताया।
बताया जाता है कि व्यवसाईयों ने क्षेत्र के सब्जी विक्रताओं के समर्थन में बाजार बंद रखा। बंद के दौरान सैंट्रल बैंक की शाखा में भी काम काज पूरी तरह ठप कर दिया गया। स्थानीय लोग हाट मालिक के मनमानी के खिलाफ आक्रोशित नजर आए। इस दौरान व्यवसाईयों ने जमकर प्रदर्शन किया और व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की। बाजार बंदी के वजह से लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ। वहीं आमजन परेशान रहे।
मालूम हो कि मंजौरा बाजार पूर्णिया और मधेपुरा के सीमा क्षेत्र पर अवस्थित है। यहां पर दोनों जिले के दर्जनों गांव के लोग प्रत्येक दिन खरीदारी करने पहुंचते है। ग्रामीण क्षेत्र के इस बाजार में हर रोज चहल पहल रहती है। यद्यपि शुक्रवार को बंदी की वजह से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। यहां से मुख्यालय की दूरी ज्यादा होने से बाजार का बड़ा महत्व है। इस ईलाके में सब्जी खेती प्रचुर मात्रा में होती है।
उक्त मंजौरा बाजार सब्जी मंडी के रूप में प्रचलित है। और यह बाजार सस्ती सब्जी के रूप में भी जाना जाता है। यधपि जिस तरह से हाट मालिक की मनमानी सामने आया। उससे बाजार की रोनक फीकी पड़ती नजर आया है। बताया जा रहा है कि हाट मालिक रबिन मंडल सब्जी विक्रेताओं से मनमानी बट्टी वसूला करते है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पहले 10 से 15 रूपया लिया जाता था। अब 30 से 35 रूपया जबरण वसूला जाने लगा। जब दुकानदारों ने मनमानी वसूली का विरोध जताया तो हाट मालिक ने मारपीट और गाली ग्लोज शुरू कर दिया। इससे गुस्साए सब्जी विक्रेताओं ने हाट लगाना बंद कर दिया। सब्जी विक्रेता बाजार से दूर पूर्णिया जिला के सीमा पर हाट लगाना शुरू कर दिया। इस वजह से धीरे धीरे मुख्य बाजार की रोनक फीकी पड़ने लगा। इससे खिन्न स्थानीय व्यवसायी बाजार की दुकानें बंद कर हाट मालिक के मनमानी का विरोध जताया। लोग हाट मालिक पर कार्रवाई की मांग कर रहें है।
बाजार बंदी की सूचना पर दोपहर एसडीएम एसजेड हसन और सीओ विजय कुमार राय पहुंचे। अधिकारी ने दोनों पक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान समस्या के समाधान पर चर्चा की। एसडीएम ने कहा कि सब्जी बाजार दूसरे जगह लगाया जाए। वजह की सड़क किनारे जाम लगने से परेशानी बढती है। वहीं एसडीएम ने कहा कि बाजार की बंदोबस्ती महगें दरों पर होने की वजह से मालिक को परेशानी है। यधपि सब्जी वालों से सक्षम बट्टी की राशि लिया जाना चाहिए।
विरोध जताने वालों में भूषण गुप्ता, विनय जायसवाल, पंसस प्रतिनिधि सुनील जायसवाल, राजेश, प्रकाश, बिपीन, अमरजीत, राहुल, घनश्याम, सुनील साह, नीतीश आदि शामिल थे। इन लोगों ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन बाजार बंद रखेंगे।