मधेपुरा : विद्यालय की जमीन पर किया अतिक्रमण, एचएम ने डीएम को दिया आवेदन

Sark International School
Spread the news

गुलजार आलम
संवाददाता
बिहारीगंज
मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : एक तरफ जहां स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर सरकार द्वारा लगातार कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, वहीं उदाकिशुनगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंजौरा स्थित में इन सारे कार्यक्रमों को दरकिनार करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

विद्यालय प्रांगण में कुछ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर वहां पालतू पशुओं को बांधकर रखा जाता है। पशुओं द्वारा गंदगी फैला देने से वहां अध्ययनरत बच्चे गंदगी में रहकर शिक्षा प्राप्त करने को विवश हैं। इतना ही नहीं विद्यालय के प्रांगण मे ही पशु द्वारा किए गए गोबर को रख कर गंदगी फैला रहे हैं। इस बाबत उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंजौरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल राम ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं मंजौरा ओपी अध्यक्ष को आवेदन देकर विद्यालय की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। 

दिए गए आवेदन मे प्रधानाध्यापक ने कहा है कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा  उन्नयन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्मार्ट क्लास का प्रारंभ किया गया है जो स्वक्ष माहौल में चलाने का निर्देश है। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के प्रांगण को अतिक्रमण कर मवेशी एवं अन्य जलावन रखकर वातावरण दूषित किया जा रहा है। जिससे विद्यालय संचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है।


Spread the news
Sark International School