दरभंगा /बिहार : दरभंगा–बिहार प्रदेश भाजपा के द्वारा दरभंगा के जिलाध्यक्ष हरि सहनी के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर पार्टी ने इसे सेवा सप्ताह के रूप में पूरे जिले मे दिनांक 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक मनाने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता सेवा कार्य कर इसे पूरे जिले मे मनाएँगे। भाजपा ज़िला दरभंगा के सेवा सप्ताह के अनुसार सात दिनों तक निम्नलिखित सेवा कार्य होंगें। इसकी शुरूआत कल 14 सितम्बर को राजकीय नेत्रहीन-मूक बधिर विद्यालय (पूअर होम) में नेत्रहीनों-मूक बधिर बच्चों के बीच फल एवं वस्त्र वितरण एवं उनके पैर धोकर इस कार्यक्रम की शुरूआत होगी। दिनांक 15 सिंतबर को युवा मोर्चा द्वारा रक्तदानशिविर (वसुघा रानी विवाह भवन) मे होगा। दिनांक 16 सितम्बर को स्वास्थ शिविर महादलित बस्ती, गोविन्दपुर सामुदायिक भवन मे आयोजित होगा। दिनांक 17 सितम्बर को सांसद गोपालजी ठाकुर द्वारा श्यामा माई मंदिर परिसर में सुबह 7 बजे प्रधानमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना हेतु 101 पंडितों द्वारा हवन यझ कार्यक्रम होगा। दिनांक 18 सितम्बर को अनेक विद्यालयों -महाविद्यालयों मे जलशक्ति संनक्षण पर विचार गोष्ठी एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के रोकथाम हेतु छात्रो के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम संत टेरेसा स्कूल लहेरियासराय एँव बिरौल सेन्ट्रल स्कूल बिरौल सहित अनेक विद्यालयों में आयोजित होगा। दिनांक 19 सितम्बर को नागेन्द्र झा महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण एवं जलशक्ति संरक्षण पर विचार गोष्ठी, सायंकाल मोदीजी के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी एँव 20 सितंबर को स्वच्छता अभियान के तहत डीएमसीएच् में लाइब्रेरी के पीछे स्वच्छता एवं वृक्षारोपण होगा।
इन सभी कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री अादित्य नारायण “मन्ना” बनाये गये है।