दरभंगा : प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह ने खेल मैदान का किया उदघाटन

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा /बिहार : कुँवर सिंह महाविद्यालय परिसर में कवड्डी खेल मैदान का उद्धधाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 मो0 रहमतुल्लाह ने की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के कवड्डी के खिलाड़ी 50-60 संख्या में भाग लिया। इस कवड्डी मैदान में महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने अलग-अलग अभ्यास मैच का शुभ आरंभ किया। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के वर्सर डॉ0 पी0 सी0 साह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 अशोक सिंह, कवड्डी के कोच श्री अमित कुमार एवं फुल कुमार मंडल अतिथि मो0 अलताफुल हक, श्रीमती प्रीति पीटर उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो कि इस खेल में आज विशविद्यालय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया।


Spread the news