मधेपुरा : मुरलीगंज गोलीकांड में पुलिस को मिली सफलता, एक अपराधी गिरफ्तार

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : जिले के मुरलीगंज शहर में बीते सोमवार की शाम तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों द्वारा व्यवसाई पिता-पुत्र को गोली मारकर घयाल करने के मामले में मधेपुरा पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गोलीकांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

देखें वीडियो :

Sark International School

इस बाबत गुरुवार को सदर थाना में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि तीनों अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने आये थे लेकिन खुद को असफल होता देख अपराधियों ने व्यवसाई श्रवण अग्रवाल एवं उनके पुत्र मानस अग्रवाल पर गोली चला दी, जिसमें पिता और पुत्र दोनों जख्मी हो गए ।

 एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए, घटनास्थल के आपस-पास की दुकाने में लगे सीसीटीवी कैमरे और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित किया और बीती रात जिले के कुमारखंड थाना के गढ़िया गॉंव से घटना में शामिल एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर अपने सहकर्मियों का नाम भी पुलिस को बताया है, जिसके आधार पर घटना में शामिल अन्य दो फरार अपराधी की भी पहचान कर ली गई गई जल्द ही अन्य दोनों अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधीकर्मी का नाम चन्दन साह पिता विजय साह है, और यह कुमारखंड थाना अंतर्गत गढ़िया गॉंव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी चन्दन साह पर पूर्व में भी जिले के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है।

बता दें कि सोमवार की देर शाम जिले के मुरलीगंज शहर के शांति नगर मोहल्ला स्थित केनरा बैंक के समीप तीन नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी से रूपया से भरा बैग लूटने के दौरान, व्यवसायी श्रवण अग्रवाल और उनके पुत्र मानस अग्रवाल द्वारा विरोध करने पर गोली चलाई थी। इस घटना में व्यवसायी श्रवण अग्रवाल के पैर में गोली लगी थी जबकि उनके पुत्र मानस अग्रवाल के पेट में गोली लगी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर स्थिति में दोनों को   मुरलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां बेहतर उपचार के लिए परिजनों द्वारा पूर्णिया मैक्स हाॅस्पिल में भर्ती किया गया।  फिलहाल दोनों का इलाज जारी है और दोनों खतरे से बाहर है।

समाचार सहयोगी :- राकेश रौशन


Spread the news