मधेपुरा : पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के पांचवे सबसे लोकप्रिय नेता-राहुल

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक मंच पर नेतृत्वकर्ता की पहली पंक्ति में स्थान दिलाया है। वे दुनिया के पांचवे सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं।

उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की दूसरी पारी के उपलब्धियों से भरे सौ दिन पूरा किये जाने पर कही।

युवा नेता राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के सौ दिन अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करते हुए जम्मू कश्मीर को इससे आजादी दिलायी। मुश्लिम महिलाओं को तीन तलाक की अमानवीय प्रथा और उसके दहशत से निजात दिलाकर, न सिर्फ उसे दंडनीय अपराध घोषित करने के लिए जाना जाएगा, बल्कि आतंकवाद से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने जैसे ऐतिहासिक फैसलों के अलावा भ्र्ष्टाचार पर प्रहार के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। बीतें सौ दिनों में आयकर और कस्टम विभाग के 49 दागी अफसरों को जबरन रिटायर किया गया। कर छुपाने वालों के स्वर्ग समझे जाने वाले स्विस बैंक से भारतीयों के जमा काला धन की जानकारी इसी हप्ते से मिलने लगी है।

राहुल यादव ने कहा कि इतना ही नहीं देश के विकास में योगदान करने वाले दस सरकारी छोटे बैंको के विलय से कर्ज के लिए ज्यादा पूंजी का इंतजाम किया और कैबिनेट के पहले से फैसले शहीद जवानों के बच्चों के लिए छात्रवृति की राशि बढ़ाने जैसे कई बड़े फैसले तेजी से किये।

राहुल ने कहा कि हम सभी पीएम के इन उल्लेखनीय कार्यों के लिए उनका अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त करते हैं। विडंबना ही है कि संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन सहित छह मुश्लिम देश जिस तरह भारतीय प्रधानमंत्री को अपने देश का अतिविशिष्ट नागरिक सम्मान दे चुका हो, उसकी निंदा कुछ लोग भारत में एक सम्प्रदाय विशेष के लोगों को खुश करने के लिए करते हैं. क्योंकि जम्मू कश्मीर में फैले अलगाववाद और देश में फैले भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधने वाले दलों को मोदी सरकार का कार्य कैसे अच्छी लगेगी।


Spread the news
Sark International School