छातापुर/सुपौल/बिहार : लायंस क्लब ऑफ ग्रेटर पूर्णिया एवं पनोरमा हॉस्पिटल के तत्वाधान में छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्तिथ रामपुर पंचायत के सिद्दीकी चौक पर गरीब निःसहाय लोगों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क इलाज, बिहार के जानेमाने डॉक्टर के द्वारा किया जाएगा ।
जानकारी देते हुए पनोरमा सिटी पूर्णिया के डायरेक्टर संजीव कुमार मिश्रा एवं छातापुर समाजसेवी कविता मिश्रा ने बताया कि आगामी 15 सितम्बर रविवार सुबह 10 बजे से पूर्णिया लायंस क्लब के प्रशिद्ध डॉक्टरों से- डॉ सचिनन्द राय, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ प्रेरणा प्रियदर्शिनी के अलावे कई अन्य डॉक्टरों द्वारा सभी प्रकार के रोगियों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा । वहीं श्रीमती मिश्रा ने बताया कि जो निःसहाय रोगी होंगे उसके लिए निःशुल्क दवा की भी व्यवस्था की गई है ।