मधेपुरा : मुहर्रम पर्व पर मुरलीगंज में विभिन्न जगहों पर लगा मेला

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड व नगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मुहर्रम पर्व को लेकर ताजिया जुलूस और मेला का आयोजन किया गया है। आयोजित मेला के अखाड़े में लोगों ने लगवाड़ी खेलते हुए आत्म रक्षा का कर्तव्य दिखाया।
ताजिया जुलूस में गाजे बाजे, ढोल नगारे के साथ लाठी, भाला, फरसा, तलवार सहित अन्य हथियारों के साथ सैकड़ों की संख्या लोग शामिल थे। ताजिया जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भुवनेश्वरी प्रसाद उच्च विद्यालय काशीपुर पहुंचे। जहां भव्य मेला का आयोजन रखा गया है।
वहीं प्रखंड के भेरोपट्टी, सिंगियान, कोल्हायपट्टी और पड़वा नवटोल में भी मेला का आयोजन किया गया है। जहां आकर्षक ताजिया मिलान और अखाड़े में युवाओं ने लाठी, भाला और तलवार से कर्तव्य दिखाया। विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सीओ शशीभूषन कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आयोजन स्थल पर पुलिस नजर बनाए हुई हैं।


Spread the news