मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार: मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर लौट रहे व्यवसाई पिता और पुत्र को बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोली मारी। इस घटना में जहाँ एक तरफ पैर में गोली लगने से पिता घायल हो गए वहीँ दूसरी तरफ पेट में गोली लगने से पुत्र की हालत काफी नाजुक बाते जा रही है। वहीँ स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को मुरलीगंज पीएससी ले जाया गया जहाँ दोनों की स्थिति गंभीर थी।
बताया जाता है कि मुरलीगंज प्रखंड के शांतिनगर निवासी 45 वर्षीय श्रवण कुमार अग्रवाल एवं उनके 16 वर्षीय पुत्र मानस कुमार मुरलीगंज बाजार में पान – मसाला, किराना, कपड़ा का व्यवसाई है। सोमवार की देर शाम पिता-पुत्र अपनी दुकान को बंद करके घर जा रहे थे, इसी दौरान केनरा बैंक के समीप बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों द्वारा व्यवसाई श्रवण कुमार अग्रवाल हाथ में लिए हुए पैसे के बैग को छीनने का प्रयास किया गया, जिसका विरोध पिता-पुत्र द्वारा करने पर अपराधियों ने पिता और पुत्र पर गोली चला दी। मजे की बात तो यह है घटना को अंजाम दने के बाद अपराधी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे। मौके पर लोगों मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया। जहां पिता पुत्र का तत्काल प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीँ मौके पर उपस्थित व्यवसायियों ने प्रखंड के सुरक्षा व्यवस्था एवं अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया, क्योंकि दोनों की हालत गंभीर थी और अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था। इस दौरान परिजनों एवं व्यवसायियों ने जमकर अस्पताल में बवाल काटा और प्राइवेट एंबुलेंस से पुत्र मानस कुमार को बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर लेकर चले गए।
वहीं श्रवण कुमार अग्रवाल जिन्हें पैर में गोली लगी हुई थी उन्हें भी छोटे एंबुलेंस से सदर अस्पताल के लिए भेज दिया गया।