मधेपुरा : सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने मे जुटा अनुमंडल प्रशासन, शरारती तत्वों पर 74 दंडाधिकारी, 56 पुलिस पदाधिकारी एवं 465 पुलिस बल के अलावा 70 सीसीटीवी कमरे की पैनी नजर

Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मोहर्रम की तैयारी को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गयी है। सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रखते हुए पूरे अनुमंडल में ताजिया का जुलूस निकलने वाले निर्धारित रूट और मेला स्थलों का भौतिक सत्यापन के साथ-साथ ताजिया कमेटी से जुड़े हुए लोगों के फोन नंबर के अलावे सुरक्षा के लिहाज से सैकड़ों लोगों पर 107 चलाकर मुचलका भरवाए गए हैं।

एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि सभी बिंदुओं पर गहन अध्ययन के साथ-साथ मुहर्रम शांतिपूर्ण एवं सद्भाव से संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन, अनुमंडल के सभी 106 स्थलों पर निकलने वाले ताजिया के जुलूस का भौतिक सत्यापन के साथ-साथ अनुमंडल क्षेत्र में लगने वाले मेला स्थलों का भी भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। अनुमंडल प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में निकलने वाले मुहर्रम के जुलूस को लेकर एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि अनुमंडल में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। बिना पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट के कहीं भी मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाले जाएंगे एवं समय के साथ-साथ निर्धारित किए गए रूट पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र मे 74 दंडाधिकारी, 56 पुलिस पदाधिकारी एवं 465 पुलिस बल की तैनाती की गई है। जबकि 32 स्थानों पर 70 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। वही क्षेत्र मे लगने वाले मेला मे 14 स्थानों पर 23 चापाकल भी लगाया गया है।

हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी नजर : मुहर्रम पर्व के दौरान शांति भंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ताजिया जुलूस निकालने को लेकर लाइसेंस निर्गत किया गया है। ताकि जुलूस में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कमिटी के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। प्रशासन और पुलिस प्रशासन पुरी तरह सतर्क है। शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है। सादे लिबास में पुलिस के जवानों की जगह जगह तैनाती की गई है। ताकि शांति भंग करने वालों को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।


Spread the news