मधेपुरा : शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर मुरलीगंज में फ्लैग मार्च

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुहर्रम पर्व पर प्रखंड व नगर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोमवार को करीब 4 बजे एसडीएम वृन्दालाल के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाली गई।

फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल कर दुर्गा स्थान चौक, सिनेमा चौक, गौशाला चौक, काशीपुर, मस्जिद चौक, गोलबाजार, हाट बाजार, झील चौक, मीरगंज, रहटा, लक्ष्मीपुर से लौटकर पड़वा नवटोल, जीतापुर तक मार्च किया गया है। इस दौरान एसडीम ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की।

वहीँ एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि ताजिया जुलूस में शराबियो, शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

 फ्लैग मार्च में सीओ शशीभूषन कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआई मृत्युंजय कुमार, एएसआई मनोज कुमार, राकेश कुमार, प्रेमचंद पासवान, विजय कुमार, रामबहादुर सिंह, राजेन्द्र कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल शामिल थे।


Spread the news