मधेपुरा : मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र प्रतिनिधियों ने बीएनएमयू कुलपति को सौंपा 11 सूत्री मांगों ज्ञापन

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार: सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र प्रतिनिधियों द्वारा बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय को 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सेनानी बीएनएमयू के सभी महाविद्यालयों में उचित प्रबंधन, जो कि छात्र हित में हो, चाहते हैं।

अपनी मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में सभी सत्र नियमित हो,सभी महाविद्यालयों में प्राध्यापक के रिक्त पदों की अविलंब पूर्ति हो, विश्वविद्यालय और सभी महाविद्यालयों की वेबसाइट को अतिशीघ्र अपडेट किया जाए तथा शुल्क सहित तमाम जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर डाला जाए, जिससे अवैध वसूली और प्रोफेशनल कोर्स में मनमानी बंद हो।

देखें वीडियो :

निजी लॉज में सुविधा जांच के लिए कमेटी का हो निर्माण : विश्वविद्यालय अंतर्गत मधेपुरा, सहरसा तथा सुपौल में निजी छात्रावास में छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। असामाजिक तत्व किलो निजी छात्रावास में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट तथा जोर जबरदस्ती करते हैं इसके लिए निजी लॉज में सुविधा जांच के लिए कमेटी का निर्माण हो, प्रत्येक वर्ष दिसंबर में परीक्षा कैलेंडर जारी हो और स्नातक का रिजल्ट मई के अंतिम तक घोषित किया जाए, सभी महाविद्यालयों में साफ-सफाई, शौचालय, पीने का पानी, साइन बोर्ड एवं छात्रावास की सुविधा हो, विश्वविद्यालय अंतर्गत सुपौल जिला के बीएसएस कॉलेज में जल्द से जल्द स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ हो, विश्वविद्यालय की एक सहायक कार्यालय सभी जिला में स्थापित किया जाए, जिससे छात्र-छात्राओं को छोटे से छोटे कार्यों के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े, प्रयोगशाला की अच्छी व्यवस्था हो एवं पुस्तकालय में नई नई पुस्तक का व्यवस्था किया जाए तथा वर्ग सुचारू रूप से चालू किया जाए, सभी महाविद्यालयों को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखा जाए, सभी महाविद्यालय में वाई – फाई की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए।

एलएनएमयू दरभंगा की तर्ज पर बीएनएमयू में होगा आंदोलन : मौके पर उपस्थित मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सहरसा जिलाध्यक्ष अंशु कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगों को ससमय पूरा नहीं करती है तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन बीएनएमयू में भी एलएनएमयू दरभंगा की तर्ज पर आंदोलन करने को बाध्य होगी। सुपौल जिला अध्यक्ष एमके झा ने कहा कि हमारी मांग पूर्ण रूपेण छात्र हित के लिए है,  यदि विश्वविद्यालय प्रशासन इन मांगों को पूरा करती है तो बीएनएमयू के छात्र देश में सबसे अच्छा परिणाम देंगे। सहरसा संगठन प्रभारी कुमार रतन मिश्रा ने कहा कि अगर कुलपति तथा विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करती है तो बीएनएमयू में उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसकी सारी जवाबदेही कुलपति तथा विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। जिला उपाध्यक्ष मो सरफराज आलम ने कहा कि हमारी सभी मांगें छात्र हित में है और इसे पूरा किया जाए।

छोटी से छोटी समस्या को लेकर छात्रों को दौड़ाया जाता है बेवजह : विश्वविद्यालय प्रभारी दीपक कुमार झा ने कहा कि हमारी सभी मांगे छात्र उपयोगी एवं सही है। उन्होंने कुलपति से आग्रह किया कि हमारी मांगों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए संज्ञान में लिया जाए अन्यथा हम लोग को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। मधेपुरा जिलाध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि बीएनएमयू में कई तरह की खामियां चल रही हैं। रोजाना छात्रों को छोटी से छोटी समस्या को लेकर विश्वविद्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। इस टेबुल से उस टेबुल तक छात्रों को बेवजह दौड़ाया जाता है। अगर इन समस्याओं और हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्द हीं बीएनएमयू में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

मौके पर महिषी प्रखंड अध्यक्ष जीवन आनंद, सिमरी बख्तियारपुर के रोशन मिश्रा, विकास मिश्र, प्रखंड सचिव अर्जुन कुमार यादव, जिला सचिव जीवन राम, आकुप आलम, राजा बाबू, राजकिशोर, राहुल मिश्रा, संजीव, चंदन मिश्रा, सौरभ वत्स, भरत, राकेश, राजन पुर पंचायत अध्यक्ष ललित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news