
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार: सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र प्रतिनिधियों द्वारा बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय को 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सेनानी बीएनएमयू के सभी महाविद्यालयों में उचित प्रबंधन, जो कि छात्र हित में हो, चाहते हैं।
अपनी मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में सभी सत्र नियमित हो,सभी महाविद्यालयों में प्राध्यापक के रिक्त पदों की अविलंब पूर्ति हो, विश्वविद्यालय और सभी महाविद्यालयों की वेबसाइट को अतिशीघ्र अपडेट किया जाए तथा शुल्क सहित तमाम जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर डाला जाए, जिससे अवैध वसूली और प्रोफेशनल कोर्स में मनमानी बंद हो।
देखें वीडियो :