मधेपुरा : मोटर व्हीकल एक्ट-प्रदूषण जांच केंद्रों पर लगी वाहनों की लंबी कतार

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की बढ़ोत्तरी के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है। जुर्माने के डर से ही लेकिन लोग नियमों का पालन करने लगे हैं। ऐसा ही एक नजारा रविवार को प्रदुषण जांच केंद्र के बाहर देखा गया।

 रविवार के सुबह से ही प्रदुषण जांच केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ देखी गई। जुर्माने को बढ़ता देख लोग जागरूकता के साथ वाहन का प्रदुषण बनवा रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ वाहन जांच के दौरान चालकों की हेलमेट जांच कर उनपर जुर्माना लगाया गया था, इसके बाद परिवहन द्वारा अगामी दिनों प्रदुषण सर्टिफिकेट जांच करने की बात कही गई थी। इसके बाद से लोग जुर्माने से बचने के लिए वाहन के सभी कागजात को मजबूत कर रहे हैं।

सुनसान पड़े वाहन जांच केंद्रों पर प्रदुषण जांच के लिए वाहनों की भीड़ लगने लगी है। प्रदुषण जांच केंद्र द्वारा दिए गए अनुमानित आंकड़े की माने तो रविवार को दो दर्जन से अधिक वाहनों का प्रदुषण सर्टिफिकेट बनाया गया है, जो अन्य दिनों के मुकाबले काफी अधिक है।


Spread the news