नालंदा : इमाम हुसैन की शहादत के याद में जलसा “जिक्र अजमत-ए-हुसैन” का आयोजन

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार: जिले के बिहारशरीफ स्थित फातमा नगर कटरा निहाल मस्जिद में हुसैन की शहादत के याद में अंजुमन फैजान नालंदा के जानिब से एक जलसा “जिक्र अजमत-ए-हुसैन” का आयोजन किया गया जिसमें काफी तादाद में शहर के लोगों ने हिस्सा लिया।

इस जलसा को खताब करते हुए हैं मौलाना मुफ्ती नूरुद्दीन असदक मिसबाही ने फरमाया कि कर्बला की जंग हक और बातिल के बीच की जंग थी एक तरफ याजीद थे तो दूसरी तरफ हुसैन अपने हक के लिए लड़ रहे थे। उन्होंने हक के खातिर शहीद होना गवारा किया लेकिन यजिदीयों के सामने सर नहीं झुकाए।

उन्होंने कहा कि आज हुसैन की याद में जल समर्पित की गई है लेकिन सबसे जरूरी है कि हम भी हुसैन के नक्शे कदम पर चले, उनके बताए हुए रास्ते पर चले, हक की लड़ाई लड़े, लेकिन आज लोग इससे गाफिल हो चुके है।

 इस मौके पर कई मुकर्रर ने अपने अपने खिताब से नवाजा ।


Spread the news