मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा 19 से 21 अगस्त तक आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ियों की सूची उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सच्चिदानंद के निर्देश पर मीडिया प्रभारी सह सचिव जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने जारी कर दिया है। सचिव अरुण कुमार ने बताया कि जिन खिलाड़ियों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन हुआ है तथा जिन खिलाड़ियों का जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची में नाम है। वही खिलाड़ी विभिन्न स्थानों पर हो रहे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
मुजफ्फरपुर में आयोजित की जाएगी बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता : सचिव अरुण कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स बालक वर्ग अंडर 14, अंडर-17 एवं अंडर-19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर में 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें अंडर 14 एथलेटिक बालक वर्ग में अंकित कुमार, आदर्श कुमार, संजीव कुमार, अवनीश कुमार, संजीत कुमार, सुशाल कुमार, बसंत कुमार, मो सुहान, अजय कुमार एवं शिव कुमार का नाम शामिल है। वही अंडर 17 एथलेटिक्स बालक वर्ग में आनंद कुमार, मनीष कुमार, टुनटुन कुमार, अमित कुमार, पूरण कुमार, सुमित कुमार, अतुल कुमार, विकास कुमार एवं ज्योतिष कुमार के नाम शामिल हैं। साथ ही अंडर-19 एथलेटिक्स बालक वर्ग सोनू कुमार गुप्ता, नीतीश कुमार, निर्मल कुमार, तानसेन कुमार, मंटू कुमार, सोहन कुमार, रोशन कुमार, रूपेश कुमार एवं सौरभ कुमार के नाम शामिल हैं।
24 से 27 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता : उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग का एथलेटिक्स अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 पटना में 24 से 27 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें अंडर 14 एथलेटिक्स बालिका वर्ग में चेताली कश्यप, श्रेया जायसवाल, शिवशक्ति कुमारी, रेखा कुमारी, कोमल कुमारी, अंशु कुमारी, वर्षा कुमारी, अपराजिता कुमारी एवं प्रियांशी प्रिया कुमारी के नाम शामिल हैं।
वहीं अंडर-17 एथलेटिक्स बालिका वर्ग में कुमारी मुस्कान, पूजा कुमारी, ममता कुमारी, निशा कुमारी, जुली कुमारी, जुली कुमारी, प्रियंका कुमारी, गुंजन कुमारी, पूजा कुमारी, रूही कुमारी एवं देवी कुमारी के नाम शामिल हैं. साथ ही अंडर-19 एथलेटिक बालिका वर्ग में अपराजिता, सुलेखा कुमारी, स्वाति कुमारी, रोनक कुमारी, संतोषी कुमारी, निराशा कुमारी, सुनीता कुमारी, शबनम कुमारी, खुशबू कुमारी एवं गुड़िया कुमारी के नाम शामिल हैं।
मधुबनी में आयोजित होगी राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता : सचिव ने बताया कि रग्बी फुटबॉल बालक अंडर -14, अंडर-17 एवं अंडर-19 मधुबनी में 29 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें अंडर 14 रग्बी फुटबॉल बालक वर्ग में सौरभ कुमार, सिंटू राज, कन्हैया कुमार, मनोज कुमार, सचिन कुमार, रितेश कुमार, आकाश कुमार एवं श्याम नंदन कुमार के नाम शामिल हैं। वही अंडर 17 रग्बी फुटबॉल बालक वर्ग में आनंद टूडू, सोहन कुमार, बालकृष्ण कुमार, अरविंद मरांडी, पंकज सोरेन, लॉरेंस होसदा, पवन मुर्मू एवं सुमन मरांडी के नाम शामिल हैं। अंडर-19 रग्बी फुटबॉल बालक वर्ग में मंटू कुमार, दीपक कुमार, राजू कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, सौरव कुमार, अंकित आनंद, अभिषेक बेसरा एवं आशीष कुमार का नाम शामिल है।
राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का मधेपुरा करेगा मेजवानी : अरुण कुमार ने बताया कि बालिका वर्ग अंडर 14, अंडर-17 एवं अंडर-19 का रग्बी फुटबॉल का आयोजन मधेपुरा में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें अंडर 14 रग्बी फुटबॉल बालिका वर्ग में निशा कुमारी, रेखा कुमारी, सोनम भारती, रिया कुमारी, शालिया परवीन, पूजा मरांडी एवं खुशबू कुमारी के नाम शामिल हैं। वहीं अंडर-17 रग्बी फुटबॉल बालिका वर्ग में सुमित्रा कुमारी, रेखा कुमारी, दिलजान कुमारी, सीता कुमारी, गुड़िया कुमारी, अंजली कुमारी, गीता हेंब्रम एवं हेम हेंब्रम के नाम शामिल हैं। साथ ही अंडर-19 रग्बी फुटबॉल बालिका वर्ग में स्वाति कुमारी, जुली कुमारी, शबनम परवीन, जुली कुमारी, अंजनी कुमारी, रोशनी कुमारी, नीतू कुमारी एवं गुंजन कुमारी के नाम शामिल हैं।