मधेपुरा : पुलिस प्रशासन के समीप भी महिला सुरक्षित नहीं : नूतन सिंह

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शनिवार को जन अधिकार पार्टी लो के द्वारा एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के समक्ष दिया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महिला महासचिव नूतन सिंह ने किया।

 मौके पर नूतन सिंह ने कहा कि आज जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद, गरीबों के मसीहा राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालय में इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ धरना दिया जा रहा है। जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल ने कहा कि आज के धरना के माध्यम से इस सोती हुई सरकार से हम मांग करते हैं कि 20 हजार की दुपहिया 25 हजार की सजा क्या है। अंग्रेजों की शासन वाली सरकार इसे अविलंब वापस लें।

देखें वीडियो :

Sark International School

युवा परिषद जिलाध्यक्ष अनिल अनल ने कहा कि बिहार में बढ़ते महिला उत्पीड़न, जुल्म, बालात्कार एवं बिहार मोटर अधिनियम में हिटलरशाही चालान, तुगलकी फरमान को अविलंब वापस लिया जाय। छात्र संघ विवि अध्यक्ष सह जाप छात्र नेता कुमार गौतम ने कहा कि महिलाओं के साथ रोज कही न कही, थाना प्रभारी थाना में महिलाओं को बुलाकर अत्यचार कर रही है। हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब पुलिस कप्तान एवं उदाकिशुनगंज के भ्रष्ट डीएसपी को हटाये। नहीं तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।

 मौके पर मो अलाउद्दीन, बीबी हसिना खातून, अशोक यादव, प्रियंका कुमारी, अनिल कुमार बंधु, जाप छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, युवा परिषद नगर अध्यक्ष गोपी कृष्ण वीडियो यादव, युवा रंजन उर्फ नवीन जी, फिरोजा खातून, विणा देवी, मंजुला मिश्रा, प्रियंका कुमारी, राहुल कुमार, रंधीर कुमार, जितेंद्र चौरिसिया, देवाशीष पासवान, शैलेन्द्र कुमार, साहेव सिंह यादव, प्रवीण कुमार पप्पू, सपना कुमारी, निरंजन, पूनम सिंह, रेखा कुमारी, निगम सिंह, पिंटू सिंह, पिंटू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news