BNMU बीएड प्रकरण : संयुक्त छात्र संगठन द्वारा कुलपति कार्यालय में विरोध प्रदर्शन, चरणबद्ध आंदोलन एवं आत्मदाह की दी चेतावनी

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की बीएड के अनुत्तीर्ण छात्रों ने शनिवार को संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले बीएनएमयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय द्वारा बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा विशेष परीक्षा में सभी पेपरों की परीक्षा लेने के निर्णय के खिलाफ छात्रों ने नाराजगी जाहिर की। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए लगभग दो घंटे तक कुलपति कार्यालय का घेराव किया।

देखें वीडियो :

Sark International School

संयुक्त छात्र संगठन के नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से संवेदनहीन चुका है। यहां छात्रों के परेशानी से किसी भी अधिकारी को कोई मतलब नहीं रह गया है। कुलपति अपने ही बातों पर कभी भी टिके नहीं रहते है। छात्रों की समस्याओं को हमेशा नजरअंदाज करते हैं। बीते पांच महीने से बीएड के अनुत्तीर्ण छात्र लगातार कुलपति के आश्वासन पर विश्वास करते आए हैं, जिसका खामियाजा अब उनलोगों काे भुगतना पड़ रहा है। छात्रों ने कहा कि कुलपति एक तरफ छात्रों को अपने बच्चे कहकर सार्वजानिक मंचों पर संबोधन करते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण बीएड के 88 अनुत्तीर्ण छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

 इस दौरान कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद व परिसंपदा पदाधिकारी बीपी यादव से भी छात्र नेताओं की काफी नोंक-झोंक हुईं। बाद में सदर एसडीएम वृदांलाल और सदर एसडीपीओ वसी अहमद ने छात्रों को समझा-बुझाकर कुलपति से वार्ता के लिए तैयार करवाए। वार्ता के दौरान कुलपति ने कहा कि परीक्षा समिति के निर्णय के आलोक में एनसीटीई के नियमानुसार अंतिम वर्ष के फेल छात्रों को विशेष परीक्षा में सभी पेपरों की परीक्षा देनी पड़ती है। बीएड के इन छात्रों पर भी यहीं रेगूलेशन लागू होता है। छात्राें को सभी पेपर की परीक्षा देनी होगी।

मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव, एआईएसएफ जिलाध्यक्ष मो वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे, एसएफआई के विश्वविद्यालय प्रभारी सारंग तनय, सामंत यादव, श्याम कुमार, मेघा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, ब्रजनंदन कुमार, राकेश कुमार सहित काफी संख्या में छात्र मौजूद थे।


Spread the news