मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मोहर्रम में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम वृन्दालाल ने किया। सबसे पहले अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से ताजिया जुलूस और मुहर्रम के अवसर पर लगने वाले मेले की जानकारी लिया। साथ ही कई निर्देश भी दिए।
वहीँ एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि बगैर लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने अखाड़ों के जिम्मेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि दस लोगों की कमिटि बनाकर लाइसेंस के लिए आवेदन दें। मेला के लिए अलग से लाइसेंस लेना है। ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे) पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। ताजिया जुलूस और मेला में डीजे का प्रयोग करने वाले कमिटि का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
जुलूस में मोटर साइकिल वाले हुड़दंगियो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी अखाड़े वाले कार्यकर्ताओं को एक तरह का रीबन या बैच लगा होना चाहिए।
लाइसेंस में जुलूस का समय और रूट चार्ट दर्शाने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार छापेमारी कर शराब कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है।
एसडीएम वृन्दावन ने उपस्थित लोगों से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया।
मौके पर बीडीओ ललन कुमार चौधरी, सीओ शशीभूषन कुमार, एसएचओ मुकेश कुमार, एसआई त्रिलोकी शर्मा, उपमुख्य पार्षद जगदीश साह, नपं पार्षद रामजी साहा, मनोज कुमार यादव, मो रइस, मो समीम, दिनेश मिश्र, टुनटुन साह, गजेन्द्र पासवान, मो सलीम, फिरोज, खलील, जहांगीर, दयानंद शर्मा, सूरज जयसवाल, राजीव राजा, उदय चौधरी, मनोज मंडल, संजय सिंह, भास्कर यादव, राजू सनातन, केशव कुमार, पवन यादव, बबलु दास, अमित बिहारी प्रखंड व नगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियो राजनीतिक दलों और विभिन्न संगठनों के दर्जनों लोग मौजूद थे।