दरभंगा : प्रेदश अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह विभाग ने जारी किया पत्र

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : मानवाधिकार सोशल इमरजेंसी हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार के सुरक्षा के मामले में बिहार सरकार गृह विभाग की विशेष शाखा के अवर सचिव उमेश प्रसाद रजक के हस्ताक्षर से ज्ञापांक 8565 दिनांक 20 अगस्त को पुलिस महानिदेशक बिहार पटना को जारी किया है। यह मामला प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा हुआ है।

उक्क्त बातें प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने अपने कार्यालय में मीडिया को मुखातिब करते हुए बताया। उन्होंने बिस्तार से बताते हुए आगे कहा कि मैंने पिछले कई महीने पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी बिहार पटना, गृह विभाग बिहार को आवेदन दिया था परन्तु अभी तक सिर्फ जांच के नाम पर समय बीतता चला गया। परन्तु आवेदन पर त्वरित करवाई के बदले मेरे व मेरे परिवार का ही जांच कराया गया। अब जा कर गृह विभाग बिहार द्वारा पत्र जारी किया है जिसका मैं धन्यवाद देता हूँ।


Spread the news