मधेपुरा : शिक्षक दिवस पर प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, मुरलीगंज के बैनर तले गुरूवार को काशीपुर स्थित एलपीएम काॅलेज के प्रांगण में शिक्षक दिवस सह सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार, उपमुख्य पार्षद जगदीश साह, चेम्बर ऑफ काॅमर्स अध्यक्ष ब्रह्मानंद जयसवाल, प्रो नागेन्द्र यादव, नपं पार्षद रामजी साहा, मनोज कुमार यादव, बाबा दिनेश मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पूष्प में अर्पित किया। कार्यक्रम की शुभारंभ छात्राओं के द्वारा स्वागत गान पर नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। जिसके बाद छात्र छात्राओं  के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चारचाँद लगा दिया। समारोह में हिस्सा लेने वाले सभी नीजी विद्यालयों के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति व फिल्मी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों ने बीच में तालियाँ बजाते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाते रहें  और देर शाम तक कार्यक्रम में लोग डटे रहे।

 इस दौरान प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन मुरलीगंज इकाई के सदस्यों ने शहर के शिक्षाविदो, समाजसेवियो, वार्ड पार्षदों, एसोसिएशन के सभी प्रखंड अध्यक्षों को सम्मानित किया।

मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने अपने संबोधन में भव्य आयोजन के लिए मुरलीगंज इकाई के सदस्यों धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल बच्चों को सभी विधाओं में सशक्त बनाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि मुरलीगंज जैसे छोटे शहर में शिक्षक दिवस पर इतना बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करना सराहनीय है। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन मुरलीगंज के इकाई अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा और संचालन एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता मानव सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मुरलीगंज इकाई के उपाध्यक्ष रंजित कुमार सिंह ने किया। मौके पर जिला इकाई के सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में  चिल्ड्रन फ्यूचर एकेडमी निदेशक रंजीत कुमार सिंह, वरदान विद्या आश्रम ओमप्रकाश कुमार,  ग्लोरियस आलोक कुमार, लिटिल बर्ड्स प्रमोद कुमार वर्मा, गैलेक्सी पब्लिक स्कूल सुदर्शन कुमार, डव जूनियर राहुल कुमार मिश्रा, बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल डॉ मौसम कुमारी, ज्ञान सागर विपिन कुमार, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी कृष्ण मोहन कुमार, दिशा पब्लिक स्कूल गुंजन कुमार, दिव्य योगेंद्र पब्लिक स्कूल ललटू कुमार, मुरलीगंज पब्लिक स्कूल बालेश्वर कुमार, वीणा देवी पब्लिक स्कूल वीणा देवी, कमला पब्लिक स्कूल सुमन कुमार, मुरलीगंज प्रखंड से संस्कार भारती के निदेशक अनिल कुमार वर्मा का अहम योगदान रहा है।


Spread the news
Sark International School