मधेपुरा  : प्रतिमा विसर्जन को लेकर मुरलीगंज में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर के गोल बाजार स्थित श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर में अायोजित पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा निकालकर प्रतिमा विसर्जित की गयी।

शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया का जयकारा लगा रहे थे। शोभा यात्रा में काफी भीड़ होने की वजह से पुलिस की मुस्तैदी भी थी। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग गोलबाजार, हरिद्वार चौक, काशीपुर, गौशाला चौक, सुभाषचद्रबोस चौक, दुर्गा चौक, हरिद्वृर चौक, हाट बाजार होते हुए बलुवाहा नदी जाकर प्रतिमा विसर्जित की गयी।

वहीँ पूजा – अर्चना को लेकर मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। पूजा अर्चना के दौरान गणपति बप्पपा मोरया के जयकारा से पूरा शहर गुंजयमान रहा। बताया गया कि मेला परिसर को बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौनो से सजाया गया था। मेला के अंतिम दिन भगवान गणेश की प्रतिमा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। वही  पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मूर्ति विर्सजन में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर गणपति बप्पपा मोरया के जयघोष किया। वही पूजा समिति के युवाओं के द्वारा महाभोग प्रसाद का भी अायोजन किया गया। शोभा यात्रा में पूजा समीति के सभी सदस्य व  व्यवसायी लोग शामिल थे।


Spread the news
Sark International School