नालंदा/बिहार: जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी ओपी स्थित चोरसुआ गांव में बच्चा चोरी के संदेह में आज एक बार फिर भोले भाले नागरिक को निशाना बनाया गया।
ताजा घटना पावापूरी ओ पी थाना स्थित चोरसुआ गांव में मंगलवार को हुई है जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो में जहां बच्चा चोरी के शक में एक बुजुर्ग को सीमेंट के खंभे में बांधकर भीड़ पीट रही है। दर्जनों लोग बुजुर्ग को पीट रहे थे और भीड़ में शामिल कुछ युवक घटना का वीडियो भी बना रहा था।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्गों को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया अन्यथा मॉब लॉन्चिंग की घटना से इनकार नही किया जा सकता था। पीड़ित पटना जिला के खुसरूपुर निवासी बताया जा रहा है जो किसी कार्य हेतु गांव में पहुंचे थे। ग्रामीण की मानें तो कुछ दिनों से इलाके बच्चा चोर का अफवाह फैला हुआ है और फेरी देने वाला और भीख मांगने वालों को शक की नजर से देख रहे हैं। इसी कारण यह बच्चा चोर के संदेह में एक बुजुर्ग को भीड़ ने पकड़ लिया और पोल में बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे। पिट रहे बुजुर्ग अपने आप को निर्दोष बताते हुए भीड़ को समझाने का प्रयास करते हुए रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन तमाशाबीन भीड़ को थोड़ी भी दया नहीं आई और पिटाई करते रहे। मगर हर बार की तरह भीड़ के सिर पर भूत सवार था। कोई बुजुर्ग की बातों को सुनने को तैयार नहीं हुआ।
खैर नालन्दा जिले में एक बात तो साफ हो गया है यहां हर बार की तरह इस बार भीड़तंत्र पुरी तरह क़ानूनतंत्र पर भारी पड़ा। समय रहते जिला प्रशासन ऐसे भीड़तंत्र पर अगर काबू नहीं पाया जा सका तो यह एक गंभीर स्थिति जिले के लिए पैदा हो सकती है जिससे मॉब लिंचिंग की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।