गणेश चतुर्थी के अवसर पर गीतकार पवन पांडे के यहाँ आएँ गणपति

Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार :  श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर केवीपी और भोजपुरी के चर्चित गीतकार पवन पांडे के संयुक्‍त तत्‍वावधान में गणपति समारोह का भव्‍य आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के जाने माने चिकित्सक व राज ट्रामा हॉस्पिटल गोला रोड के निदेशक डॉ विजय राज सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर तमाम देशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि बप्‍पा ने विघ्‍नहर्ता हैं और वे सबों को दुख हरते हैं। हमारी कामना है कि बप्‍पा हर साल ऐसे ही आयें और अपने भक्‍तों के सारे कष्‍टों का निवारण करें।

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके समाजसेवी शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि यह त्यौहार विभिन्न समुदायों को शांति, भाईचारा और प्रेम का संदेश देता है, दशकों से हम सब सद्भावना के इस पर्व को मिलजुलकर मनाते है और गणपति बप्पा का अपने घरों में स्वागत करते हैं। सब पर गणपति बप्‍पा की कृपा बनी रही है, यही कामना है।


Spread the news