सुपौल : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्तिथ ललित नारायण मिश्र सभागार में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत डीएम महिन्द्र कुमार ने समीक्षात्मक बैठक किया ।

बैठक में मुख्य रूप से जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने नोडल पदाधिकारी के रूप में भाग लिया । बैठक में उन्होंने कहा कि प्रखंड के सरकारी कर्मी आंगनबाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिका, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र, आवास सहायक, टोला सेवक, जनवितरण प्रणाली के डीलर के अलावे अन्य सभी विभाग के कर्मी को भी विभिन्न पंचायतों में नोडल पदाधिकारी के रूप में पंचायत स्तर पर स्वक्षता अभियान के तहत शौचालय निर्माण एवं शौचालय उपयोग कराने को लेकर प्रेरित करने के लिए लगाया गया है । उन्होंने कहा कि जिन लोगो द्वारा शौचालय निर्माण नहीं कराया है, वैसे लोगो को चिन्हित कर उन्हें प्रेरित कर 2 अक्टूबर 2019 से पूर्व शौचालय निर्माण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है । इस कार्य के लिए जो कर्मी लापरवाही बरतने का काम करेगा तो उन्हें बख्सा नही जाएगा ।

उन्होंने बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हर हाल में सुबह 5 बजे से मॉर्निंग फॉलोअप के लिए सभी नोडल पदाधिकारी से लेकर कर्मी अपने अपने चिन्हित पंचायत में अनिवार्य रूप से प्रत्येक दिन जाए । उन्होंने बैठक में मौजूद स्वक्षता कोडिनेटर दिवाकर सचिन, एवं आरडीओ अजित कुमार सिंह से प्रखंड में शौचालय का कुल लक्ष्य के बारे जानकारी ली तो जवाब में दिवाकर सचिन ने बताया कि 40 हजार 925 कुल लक्ष्य में से 21 हजार 706 लोगों को भुगतान किया गया है, जबकि कोशी पुनर्वास से 12 हजार 706 है, 1961 पेंडिंग में है । इसके अलावे 73 प्रतिशत जिओ टैगिंग हो चुका है ।

मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी अरबिंद कुमार झा, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला संख्यकी पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम वहीं स्थानीय स्तर पर सीओ सुमित कुमार सिंह, मनरेगा पीओ अमरेंद्र कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनारायण मेहता आदि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School