सुपौल : सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं ने की बैठक

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्व प्रमुख स्व देवनंदन प्रसाद यादव के आवासीय परिसर में राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं की बैठक सदस्यता अभियान को लेकर प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर राजद युवा राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष सह पिपरा विधायक यदुवंस कुमार यादव, युवा जिलाध्यक्ष भूपनारायण यादव ने बैठक में भाग लिया । बैठक में जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर एवं पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

बैठक में राष्ट्रीय जनता के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर चिंतन करते हुए उन्हें सीघ्र स्वस्थय होने की कामना की । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार से अधिक नए सदस्य बनाया जाना है । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष सह विधायक यदुवंस यादव ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी पंचायत कार्यकर्ता से लेकर प्रखंड कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि अपने अपने स्तर से अधिक से अधिक सदस्य को पार्टी के मुख्य धारा से जोड़ने का काम करे । वहीं युवा राष्ट्रीय महासचिव श्री मिश्रा ने उपस्थित लोगों से कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर पार्टी के प्रति निष्पक्ष होकर काम करे । यही राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वास्थ्य लाभ के लिए काम आएगा । जबकि युवा जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान के लिए हम सभी एक जुट होकर पहला टारगेट पंचायत स्तर से लेनी होगी । वहीं पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ई रामसुंदर मुखिया निषाद युवा अध्यक्ष के बातो का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी हित के लिए पंचायत स्तर से ही कदम उठाना सार्थक होगी ।

बैठक में अनुरंजन यादव, विजय यादव, प्रमोद कुमार यादव, रामप्रकाश मंडल, अरबिंद यादव, दिनेश यादव, दनालाल यादव, रंजय मसेता, दुर्गानंद यादव, राजदेव परसैला, मो खुर्शीद, मो आजाद,मो शमसाद, युवा अध्यक्ष राजेश यादव आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School